लल्लनटॉप टीम इस वक्त चुनाव कवरेज के लिए राज्य में है. इस दौरान टीम ने राज्य केनए और देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे में से एक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर यात्राकी. इस एक्सप्रेस वे की क्या खास बात रही इसको जाना. लखनऊ से निकली यात्रा कोगाजीपुर पहुंचने में कितना समय लगा? देखिए वीडियो.