अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी होने के एक साल के बाद से जम्मू-कश्मीर में डीडीसी केचुनाव हो रहे हैं. डीडीसी यानी जिला विकास परिषद को पहली बार जम्मू कश्मीर पंचायतीअधिनियम, 1989 में संशोधन करते हुए बनाया गया है. ‘दी लल्लनटॉप’ की टीम ने चुनावकवरेज के दौरान मांओं से बात की. ते जानने के लिए कि जब उनके बच्चे पत्थरबाज़ी मेंशरीक होते थे तो वो उन्हें क्यों नहीं रोक पाती थीं. इस वीडियो में देखिए उन्होंनेक्या कहा -