अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी होने के एक साल के बाद से जम्मू-कश्मीर में डीडीसी केचुनाव हो रहे हैं. डीडीसी यानी जिला विकास परिषद को पहली बार जम्मू कश्मीर पंचायतीअधिनियम, 1989 में संशोधन करते हुए बनाया गया है. ‘दी लल्लनटॉप’ की टीम चुनाव कवरेजके लिए कश्मीर पहुंची हुई है. वहां के के क्षेत्रीय पत्रकार ने कश्मीर में होनेवाली पत्थरबाजी की घटनाओं और फेक एनकाउंटर्स पर इनसाइडर्स व्यू दिया है. देखिएवीडियो.