Karhal विधानसभा के Bypolls की तैयारी जारी है. सपा सुप्रीमो Akhilesh Yadav केKannauj से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद करहल की सीट खाली हो गई थी. सपा की तरफसे इस सीट पर अखिलेश यादव के भतीजे Tej Pratap Yadav मैदान मे हैं. वहीं भाजपा नेइस सीट पर यादव वोटर्स का समीकरण देखते हुए अनुजेश यादव को उतारा है. क्या बतायाअनुजेश ने लल्लनटॉप के इंटरव्यू में, जानने के लिए देखें करहल से ये स्पेशलरिपोर्ट.