हर राज्य में ढेर सारी विधानसभाएं होती हैं. उनमें जीतने वाले ढेर सारे विधायक होतेहैं. लेकिन सारे विधायक एक ही हैसियत के तो होते नहीं हैं. जो बड़े नेता होते हैं,वो मंत्री बनाए जाते हैं. जो सबसे बड़ा नेता होता है, वो मुख्यमंत्री बन जाता है.लेकिन सोचिए कि कोई मुख्यमंत्री ही चुनाव हार जाए, तो? जानिए देश के ऐसेमुख्यमंत्रियों के बारे में, जो चुनाव में अपनी सीट नहीं बचा पाए.