दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा इस समय झारखंड के जामताड़ा जिले में पहुंच चुकी है.जहां अभिषेक त्रिपाठी और विजय कुमार ने साइबर क्राइम के केंद्र पर जाकर वहां केहालात और इन आरोपों पर स्थानीय लोगों से बातचीत की. इस सीट से कांग्रेस के इरफानअंसारी (Irfan Ansari) और बीजेपी की सीता सोरेन (Sita Soren) चुनाव लड़ रहीं हैं.इस चुनाव में मुख्य मुद्दे क्या हैं? और कौन ज्यादा मजबूती से चुनाव लड़ रहा है? इनसवालों का जवाब जानने के लिए देखें वीडियो.