झारखंड के चुनावी परिणाम आ रहे हैं. भाजपा की हालत है खराब. सामने झामुमो-कांग्रेसऔर राजद का गठबंधन 41 का बहुमत का आंकड़ा क्रॉस कर रहा है. और अकेले चुनाव में खड़ीभाजपा 26 सीट ही पकड़ पाई है. नतीजा पूरा होते-होते शायद ये भी साफ़ हो जाए कि हेमंतसोरेन झारखंड के अगले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जहां भाजपा के लिए चुनाव नतीजेबुरी खबर की तरह आ रहे हैं, वहीं लग रहा है कि संबित पात्रा चुनाव नतीजों से बहुतखुश होंगे. क्यों? वजह ही जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट. काहे? काहे कि इस सीट परगौरव वल्लभ चुनाव लड़ रहे हैं.