झारखंड विधानसभा चुनाव. 81 सीटें. झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीयजनता दल का महागठबंधन सरकार बनाने जा रहा है. हेमंत सोरेन सूबे के नए मुखिया होंगे.इस चुनाव में बड़कागांव सीट पर सबकी नज़र थी. वजह यहां की प्रत्याशी अंबा प्रसादथीं. जिनके खिलाफ उनके प्रतिद्वंद्वी भी बोलने से बचते नज़र आए, हां उनके माता-पितापर विरोधियों ने हमले ज़रूर किये.