तमाड़. ये विधानसभा सीट इसलिए चर्चा में रही क्योंकि कि यहां सुपारी देने के आरोपी,सुपारी लेने के आरोपी और जिनकी सुपारी दी गई उनके बेटे मैदान में थे. मधु कोड़ासरकार में मंत्री रहे रमेश सिंह मुंडा की हत्या कर दी गई थी. हत्या की सुपारी देनेका आरोप लगा राजा पीटर पर है. वह अर्जुन मुंडा की सरकार में उत्पाद एवं मद्य निषेधमंत्री भी रह चुके हैं. एनसीपी के टिकट पर मैदान में थे. सुपारी लेने के आरोपीपूर्व नक्सली कमांडर और 15 लाख रुपए का इनामी कुंदन पाहन ने जेल से चुनाव लड़ा.रमेश सिंह मुंडा जिनकी हत्या हुई उनके बेटे विकास सिंह मुंडा इस विधानसभा क्षेत्रके वर्तमान विधायक हैं. विकास जेएमएम के टिकट पर चुनाव मैदान में थे.