जामताड़ा. झारखंड में पड़ता है. राजधानी रांची से सवा दो सौ किलोमीटर दूर. विधानसभासीट है. आज झारखंड इलेक्शन का रिजल्ट आने वाला है. महीने भर तक चला चुनाव प्रचार थमचुका है. जामताड़ा में भी खूब प्रचार प्रसार हुआ. मुख्य लड़ाई कांग्रेस के इरफानअंसारी और भाजपा के वीरेंद्र मंडल के बीच थी. 16 दिसंबर, दिन सोमवार को भारतीय जनतापार्टी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भीजामताड़ा प्रचार करने आए थे. और ऐसा बयान देकर गए कि अगले दिन के अखबारों मेंजामताड़ा सुर्खियों में था. योगी ने जनता से पूछते हुए कहा था कि अगर कोई इरफानइंसारी जीतेगा तो राम मंदिर कैसे बनेगा? अब जनता ने जवाब दे दिया है. ठीक एक हफ्तेबाद विधानसभा चुनावों के रिजल्ट आ गए हैं. और कांग्रेस के इरफान अंसारी चुनाव जीतचुके हैं.