हिमाचल में बीजेपी सरकार के पीछे हाथ धोकर पड़े मुकेश अग्निहोत्री का क्या हुआ?
करीब दो दशक से इस सीट पर कांग्रेस ही जीत रही है और हर बार एक ही नेता पार्टी की जीत का चेहरा बना.
Advertisement
हिमाचल प्रदेश की हरोली विधानसभा सीट कांग्रेस ने जीत ली है. चुनाव आयोग की काउंटिंग के मुताबिक यहां कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री को 38 हजार 652 वोट मिले हैं. ये इस सीट पर पड़े कुल मतों का 55 फीसदी से भी ज्यादा है. दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के राम कुमार. उन्हें 29 हजार 504 मतदाताओं ने वोट किया. राम कुमार को 42.23 पर्सेंट वोट मिले. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रविंदर पाल सिंह मान को तीसरा स्थान भी नहीं मिला. वो 588 वोटों के साथ चौथे नंबर पर रहे. तीसरे नंबर पर रहे बहुजन समाज पार्टी के नरेश कुमार को कुल 629 वोट मिले हैं.