हिमाचल प्रदेश चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हार मिली है. हालांकि बीजेपीके राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की पुरानी सीट रही बिलासपुर को पार्टीबचाने में सफल रही. बिलासपुर सदर सीट से जेपी नड्डा के करीबी त्रिलोक जम्वाल(Trilok Jamwal) ने जीत दर्ज की है. जम्वाल भाजपा हिमाचल के प्रदेश महामंत्री हैं.जम्वाल ने कांग्रेस उम्मीदवार बंबर ठाकुर को 276 वोटों से हरा दिया. वहीं बीजेपी केबागी नेता सुभाष शर्मा काफी पीछे रह गए. उन्हें महज 1499 वोट मिले.