हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) सिराज सीट से एक बार फिरजीत चुके हैं. इस जीत के साथ जयराम ठाकुर ने रिकॉर्ड बना दिया है. एक ही सीट सेलगातार 6 बार चुनाव जीतने का. इससे पहले हिमाचल प्रदेश में कोई भी नेता एक ही सीटसे लगातार 6 बार नहीं जीता. सिराज (Seraj) मंडी जिले की एक महत्वपूर्ण सीट है. उनकेखिलाफ कांग्रेस के चेतराम ठाकुर मैदान में थे. जयराम ठाकुर ने 38183 वोटों के अंतरसे जीत हासिल की है.