अभिनव पांडे और अमितेश कुमार के नेतृत्व में लल्लनटॉप टीम गुजरात चुनाव के दौरानबनासकांठा जिले में पहुंची. वहां उनकी मुलाकात मुश्तू खान से हुई, जो खंटी सितरागांव में लोकसारथी नाम से एक स्थानीय एनजीओ चला रहे हैं. यह एनजीओ आदिवासी बच्चोंऔर विधवाओं के लिए काम करता है. इन आदिवासियों के लिए मुश्तू संघर्ष और समर्पणनगण्य और प्रेरक है. देखिए वीडियो.