गुजरात में पाटीदार आंदोलन खड़ाकर राजनीति में एंट्री लेने वाले हार्दिक पटेलबीजेपी से ही पहली बार विधायक बन गए हैं. हार्दिक ने अपने घर, वीरमगाम में 99,155वोट जुटाए. AAP के अमर सिंह ठाकोर 51 हजार से ज्यादा वोट से पीछे रह गए. हालांकिअमर सिंह को 47 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं. अब यहां से कांग्रेस के लाखाभाईभरवाड़ विधायक थे. लेकिन इस चुनाव वो तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. लाखाभाई को अबतकसाढ़े 42 हजार वोट मिले हैं.