जून 2018 में मंदसौर में राहुल गांधी की एक सभा हुई. यहां राहुल ने कहा ने किसानोंसे एक वादा किया. साथ में ये भी कहा कि अगर सरकार बनने के 10 दिन के अंदर वादा पूरान हुआ तो सीएम बदल देंगे. कमल नाथ ने मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनती ही पहलाफैसला ले लिया है. पहला फैसला किसानों की कर्जमाफी का है.