Delhi Elections 2025: मटिया महल के लोगों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर क्या कहा?
मटिया महल में दिल्ली विधानसभा चुनाव पर लोगों ने क्या कहा?
5 फरवरी को दिल्ली की जनता नए मुख्यमंत्री चेहरे के लिए मतदान करेगी. लल्लनटॉप से सिद्धांत मोहन और राशिद अली काज़मी दिल्ली विधानसभा चुनाव को कवर कर रहे हैं. उन्होंने मटिया महल में लोगों से बात की. और उनका मूड जानने की कोशिश की. वीडियो में जानें कि दिल्ली की जनता की चुनाव पर क्या राय है? सत्ता में इस बार AAP आएगी या BJP इस पर लोग क्या कहते हैं?