दिल्ली की विधानसभा सीटों के चुनावी नतीजे जारी कर दिए गए हैं. ऐसे में नजफगढ़विधानसभा सीट पर BJP उम्मीदवार नीलम पहलवान ने 1 लाख 1 हजार 708 वोटों से जीत हासिलकी है. AAP के तरुण यादव 72 हजार 699 वोटों के साथ दूसरे नंबर रहे हैं. कांग्रेस कीओर से सुषमा यादव चुनावी मैदान में थीं. उन्हें मात्र 29 सौ 02 वोट मिले. नजफगढ़विधानसभा सीट दक्षिण-पश्चिम दिल्ली जिले में स्थित है. यह क्षेत्र दिल्ली के बाहरीइलाके में है. इसकी सीमा हरियाणा के गुड़गांव और बहादुरगढ़ से लगती है. इस सीट परहरियाणा का प्रभाव भी देखने को मिलता है. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.