दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी के बड़े-बड़े धुरंधर हार गएहैं. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज भी अपनी सीटें नहीं बचा सके. AAPकी लीडरशिप में से एक आतिशी हैं जो चुनाव जीती हैं. कालकाजी सीट की मतगणना आखिरीराउंड तक गई. तब तक आतिशी बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से पीछे चल रही थीं. लेकिन अंतमें उनकी जीत की घोषणा हुई. क्या है आतिशी के जीत की कहानी, जानने के लिए देखेंपूरा वीडियो.