बिहार चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और एनडीए बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है. सभीएग्जिट पोल्स को ठेंगा दिखाते हुए भाजपा को 74, जदयू को 43, वीआईपी को 4 और हम को 4सीटें मिली हैं. पर कहानी सिर्फ इतनी सी नहीं है. इस जीत के पीछे कई ऐसे चेहरे हैंजिनकी बात नहीं हो रही. हम ऐसे ही कुछ ऐसे चेहरों के बारे में बात करेंगे.जिन्होंने लगभग हारे से दिख रहे बिहार को एनडीए की झोली में डाल दिया. देखिएवीडियो.