गोपालगंज की हथुआ सीट से आरजेडी के राजेश सिंह कुशवाहा ने 86731 वोट पाकर जीत दर्जकी. वहीं, जेडीयू के राम सेवक सिंह 56204 वोट पाकर और एलजेपी की मुन्ना किन्नरउर्फराम दर्शन प्रसाद 9894 वोट पाकर हार गईं. 2015 में जेडीयू के रामसेवक सिंह ने जीतहासिल की थी. जीतनराम मांझी की पार्टी ‘हम’ के उम्मीदवार महाचंद्र सिंह को 22,984वोटों से हराया था. रामसेवक सिंह को 57,917 वोट मिले थे, जबकि महाचंद्र सिंह केहिस्से 34,933 वोट आए थे. और 2010 में जेडीयू के रामसेवक सिंह ने जीत हासिल की थी.सिंह ने आरजेडी उम्मीदवार राजेश कुमार सिंह को 22,847 वोटों से हरा दिया था.रामसेवक सिंह को 50,708 वोट मिले थे, जबकि राजेश कुमार सिंह ने 27,861 वोट हासिलकिए थे. देखिए वीडियो.