बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी, ये तो साफ हो गया है. लेकिन वो कौन-कौनसी सीटें रहीं, जिन पर हार-जीत का फासला बेहद कम रहा? 1000 वोटों से भी कम. बिहारकी हिल्सा विधानसभा सीट पर हार-जीत का अंतर 12 वोटों का रहा. जेडीयू के कृष्णमुरारीशरण को 61,848 वोट मिले. वहीं आरजेडी के शक्ति सिंह यादव को 61,836 वोट मिले.कृष्णमुरारी शरण 12 वोटों से जीत गए. बरबीघा सीट पर हार-जीत का अंतर 113 वोटों कारहा. जेडीयू के सुदर्शन कुमार को 39,878 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के गजानंद शाही केहिस्से में 39,765 वोट आए. जेडीयू यहां 113 वोट से जीत गई. और ऐसे कई और हैं, जिनकेसाथ ऐसा ही हुआ है, देखिए वीडियो.