बिहार विधानसभा चुनाव में NDA ने पूर्ण बहुमत पाया है. 243 सीटों में 122 के आंकड़ेको पार करते हुए 125 सीटें कब्जाई हैं. इस बार के चुनाव में कई ऐसी नेता भी मौजूदथीं, जो खुद तो राजनीति में हैं ही, इनके पति भी राजनीति में काफी नाम कमा चुकेहैं. कुछ ऐसी कैंडिडेट भी देखने को मिलीं, जिन्होंने अपने पति की सीट पर चुनाव लड़ाया उनके नाम पर चुनाव लड़ा. इन कैंडिडेट्स का क्या हाल रहा इस चुनाव में, जानने केलिए देखिए वीडियो.