बिहार विधानसभा चुनाव 2020. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए बिहार के भागलपुरपहुंची. यहां 28 अक्टूबर को चुनाव होने हैं. यहीं 28 अक्टूबर, 1989 को एक बड़ी घटनाहुई थी. दंगा हुआ था. टीम ने मल्लिका से बात की. उन्होंने बताया कि उस समय उनकीउम्र 10-12 साल की थीं. साम्प्रदायिक दंगे की वजह सुनिए. देखिए वीडियो.