बिहार की काराकाट लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प है. इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़रहे पवन सिंह ने NDA प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा पर तंज कसा है. कहा है, 'ध्यान नदेबा विकास के काम पर, तो कब ले जिताई जनता मोदी जी के नाम पर'. इसका मतलब है किविकास के काम पर आप ध्यान नहीं देंगे तो जनता कब तक मोदी के नाम पर जिताएगी. सुनिएपवन सिंह का पूरा बयान और जानिए उन्होंने किस संदर्भ में ये बात कही.