दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद से सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकतझोंक दी है. प्रचार के साथ-साथ विपक्षियों पर तीखे हमले भी देखने को मिल रहे हैं.लल्लनटॉप के सिद्धांत और आलीश दिल्ली विधानसभा चुनाव को कवर करने के लिए ग्राउंड परमौजूद हैं. इस चुनाव यात्रा के क्रम में लल्लनटॉप पहुंचा पटपड़गंज से भाजपाकैंडिडेट रविंदर सिंह नेगी के पास. भाजपा कैंडिडेट रविंदर सिंह नेगी ने इस बातचीतमें आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अवध ओझा पर निशाना साधा. क्या कहा उन्होंने, जाननेके लिए देखें पूरा वीडियो.