The Lallantop
Advertisement

'देशद्रोह का मुकदमा...'- बृजभूषण ने लगाए थे धोखाधड़ी के आरोप, अब विनेश ने जवाब दिया है!

Vinesh Phogat ने Brij Bhushan के आरोपों पर कहा, 'उन्होंने जो कुछ भी कहा, वो सब ग़लत साबित हुआ है. मेरे बारे में उनका नया बयान भी ग़लत ही साबित होगा.'

Advertisement
Vinesh Phogat On Brij Bhushan
विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह के आरोपों पर क्या कहा? (फ़ोटो - PTI)
pic
हरीश
9 सितंबर 2024 (Updated: 9 सितंबर 2024, 14:25 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रेसलर से नेता बनीं विनेश फोगाट ने पूर्व BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह और हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज के उनके ख़िलाफ़ दिए बयानों का जवाब दिया है. उनका कहना है कि पेरिस ओलंपिक्स में उनकी हार पर जो लोग खुश हैं, उन पर 'देशद्रोह' का मुक़दमा चलाया जाना चाहिए (Vinesh Phogat on Brij Bhushan Sharan Singh). क्योंकि उन्होंने देश का अपमान किया है. उन्होंने कहा, ‘हम पिछले डेढ़ साल से (BJP नेताओं के) ऐसे बयान सुनते आ रहे हैं. ये उनकी मानसिकता को दर्शाता है. वो पदक मेरा ही नहीं, बल्कि पूरे देश का था.’

विनेश ने कहा कि बृजभूषण ने जो कुछ भी कहा, वो सब ग़लत साबित हुआ है. मेरे बारे में उनका नया बयान भी ग़लत ही साबित होगा. बता दें, बृजभूषण ने विनेश पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. कहा था कि वो मेडल नहीं जीत सकीं, क्योंकि ‘भगवान ने उन्हें सज़ा दी.’ हालांकि, अब इंडिया टुडे के सूत्रों के मुताबिक़, BJP ने बृजभूषण को विनेश और बजरंग के ख़िलाफ़ कोई बयान ना देने का निर्देश दिया है. वहीं, अनिल विज ने विनेश को कांग्रेस की बेटी कहा था. इस पर रिएक्शन देते हुए विनेश ने कहा, ‘मैं देश की बेटी हूं और हमेशा देश की बेटी रहूंगी.’

हरियाणा की जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश ने BJP पर उनसे संपर्क न करने और एकजुटता न दिखाने का आरोप भी लगाया. इंडिया टुडे टीवी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा,

जब मैं पेरिस से भारत लौटी, तो मेरे स्वागत में एक बड़ा रोड शो हुआ. BJP से कोई भी, चाहे वो मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री या कोई अन्य नेता हो, मेरा स्वागत करने और समर्थन दिखाने नहीं आया. उन्होंने सिर्फ़ सोशल मीडिया पर बयान दिया कि मुझे इतना (पैसे का इनाम) दिया. लेकिन हर कोई जानता है कि वो यह वोट के लिए कर रहे हैं.

बृजभूषण ने दावा किया था कि विनेश फोगाट का कांग्रेस में शामिल होना ये साबित करता है कि उनके ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न के आरोप और उसके बाद पहलवानों द्वारा किया गया विरोध भी कांग्रेस पार्टी द्वारा ही रचा गया था. इस पर NDTV को दिए एक इंटरव्यू में विनेश ने कहा,

दो BJP नेताओं ने जंतर-मंतर पर बैठने की मंजूरी ली थी. उन्हें वहां देखना चाहिए. उन्हें अपने सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे.

ये भी पढ़ें - विनेश फोगाट अब चुनाव लड़ सकेंगी, रेलवे उनके लिए अपने इस नियम में देगा ढील

साथी पहलवान साक्षी मलिक के राजनीति में एंट्री वाले बयान के बारे में भी विनेश से सवाल हुआ. इस पर विनेश ने कहा कि ये सिर्फ़ साक्षी मलिक की लड़ाई नहीं है, बल्कि शोषण का शिकार होने वाली हर महिला, महिला खिलाड़ी की लड़ाई है. ये लड़ाई ख़त्म नहीं हुई है. विनेश ने कहा कि हम इसे अदालत में लड़ रहे हैं. BJP जांच को प्रभावित करने के लिए पैसे और ताक़त का इस्तेमाल कर रही है. साक्षी मलिक ने कहा था कि विनेश और बजरंग का राजनीति में शामिल होना उनका 'व्यक्तिगत फ़ैसला' है और बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ महिला पहलवानों के आंदोलन को अलग रूप नहीं दिया जाना चाहिए. विनेश ने कहा कि साक्षी ने जो कहा वो सच है (व्यक्तिगत फ़ैसले के बारे में). लेकिन हम साथ हैं और अंत तक लड़ेंगे.

बता दें, विनेश फोगाट 6 सितंबर को कांग्रेस में शामिल हुईं और उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है. राजनीति को लेकर विनेश फोगाट ने कहा कि उनके कई ज़रूरी चुनावी वादे हैं. इनमें खेल स्टेडियम उपलब्ध कराना, बुनियादी ढांचे का विकास करना और महिला सुरक्षा की दिशा में काम करना शामिल जैसे वादे शामिल हैं. बताते चलें, बृजभूषण शरण सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख हैं. उन पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था. साथ ही, उनके ख़िलाफ़ बड़ा विरोध प्रदर्शन भी किया गया था, जिसमें विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया शामिल थे.

वीडियो: हरियाणा चुनाव:कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, विनेश को जुलाना से मिला टिकट

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement