The Lallantop
Advertisement

Vinesh Phogat और Bajrang Punia कांग्रेस में शामिल, बोले- BJP को छोड़कर सबने हमारा साथ दिया

Vinesh Phogat Bajrang Punia Join Congress: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. फोगाट को चरखी दादरी की बढाड़ा या जुलाना सीट से टिकट मिलने की संभावना है.

Advertisement
Vinesh Phogat and Bajrang Punia joins Congress Party
Vinesh Phogat और Bajrang Punia कांग्रेस पार्टी में शामिल. (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
निहारिका यादव
6 सितंबर 2024 (Updated: 6 सितंबर 2024, 16:07 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं (Vinesh Phogat Bajrang Punia Join Congress). दोनों एथलीट्स हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं. इससे पहले, दोनों ने 6 सितंबर को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी. इस दौरान कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे. इस मुलाकात के बाद दोनों पहलवान कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे.

बजरंग पूनिया और विनेश फोगट पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी नेता पवन खेड़ा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. कांग्रेस मुख्यालय में दोनों पहलवानों को कांग्रेस पार्टी में आधिकारिक रूप से शामिल करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, 

‘आज कांग्रेस के लिए बड़ा दिन है. हम शुरू से पहलवानों के साथ खड़े थे, हमें आप पर गर्व है.’ 

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, 

मैं कांग्रेस का धन्यवाद करती हूं. बुरे समय में पता लगता है कि कौन आपके साथ है. मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं ऐसी पार्टी से जुड़ी हूं जो महिलाओं की की पीड़ा समझती है. हम हर उस महिला के साथ खड़े हैं जो खुद को असहाय समझती है. जब हम प्रदर्शन कर रहे थे तब बीजेपी छोड़ हर पार्टी ने हमारा साथ दिया. आज से मैं एक नई पारी की शुरुआत कर रही हूं.’ 

वहीं बजरंग पूनिया ने कहा, 

‘बीजेपी की आईटी सेल आज कह रही है कि हमारा मकसद तो राजनीति करना था, लेकिन जब हम प्रदर्शन कर रहे थे तब बीजेपी के अलावा सभी पार्टियां हमारे साथ थीं. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी और देश को मजबूत करेंगे. ग्राउंड पर रहकर काम करेंगे. जब विनेश फाइनल में गई तब पूरा देश खुश था, लेकिन अगले दिन जो घटना हुई उसके बाद एक आईटी सेल खुश थी.’ 

Vinesh और Bajrang को कहां से टिकट?

फिलहाल बातें अब ये हो रही हैं कि कांग्रेस पार्टी दोनों को कहां से चुनाव में उतारेगी. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि विनेश को दादरी से टिकट मिल सकता है. इंडिया टुडे से जुड़े राहुल गौतम की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी चर्चा है कि बजरंग बादली से टिकट चाहते हैं लेकिन कांग्रेस उन्हें किसी जाट बहुल सीट से चुनाव लड़ाने की योजना बना रही है.

इससे पहले, अपने राजनीतिक डेब्यू से कुछ देर पहले विनेश फोगाट ने बड़ा एलान किया था. उन्होंने X पर जानकारी दी की वह रेलवे की अपनी नौकरी छोड़ रही हैं. सोशल मीडिया पोस्ट कर विनेश फोगाट ने जानकारी दी की वह रेलवे की अपनी नौकरी छोड़ रही हैं. विनेश ने X पर लिखा, 

'भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है. जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है. राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी.’

विनेश फोगाट पहलवानों के उस विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थीं, जो भारतीय कुश्ती संघ के तत्कालीन अध्यक्ष और पूर्व BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हुआ था. महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. इस मामले पर सुनवाई चल रही है.

वोटिंग और नतीजे
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है. राज्य की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को होंगे. मतगणना की तारीख़ होगी 8 अक्टूबर. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के भी नतीजे 8 अक्टूबर को ही आएंगे. बता दें, चुनाव आयोग ने 31 अगस्त को तारीख़ों में बदलाव किए थे. इससे पहले बताया गया था कि चुनाव 1 अक्टूबर को होंगे और 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.

वीडियो: स्कूल में नॉन वेज लाने पर प्रिंसिपल ने बच्चे को सस्पेंड कर दिया, साथ ही आपत्तिजनक कमेंट भी किए

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement