The Lallantop
X
Advertisement

यूपी उपचुनाव: मीरापुर में पत्थरबाजी, सीसामऊ में पुलिस से भिड़ीं सपा प्रत्याशी, वोट डालने से रोकने के आरोप

Uttar Pradesh में नौ सीटों पर हो रहे Bypoll के लिए वोटिंग हो रही है. इस दौरान कई जगहों से पथराव और झड़प की खबर आई है. SP समर्थक और प्रत्याशियों ने पुलिस प्रशासन पर लोगों को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है.

Advertisement
Uttar Pradesh bypoll 2024 samajwadi party akhilesh yadav
उत्तर प्रदेश उपचुनाव में कई सीटों पर हंगामे की खबर है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
20 नवंबर 2024 (Published: 12:45 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव (Uttar Pradesh Bypoll) के लिए वोटिंग जारी है. राज्य में कई जगहों से वोटिंग के दौरान हंगामे की खबर आई है. कहीं पुलिस पर पथराव तो कहीं झड़प की खबर है. सपा के प्रत्याशियों ने कई सीटों पर पुलिस और प्रशासन पर लोगों को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है. सीसामऊ सीट पर जहां सपा प्रत्याशी की पुलिस से बहस हुई, वहीं फूलपुर सीट से सपा प्रत्याशी मुर्तजा सिद्दीकी ने लोगों को वोट देने से रोके जाने का आरोप लगाया है.

मीरापुर में पथराव

मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर वोटिंग के दौरान हंगामे की खबर है. जानकारी के मुताबिक, ककरौली में मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में वोटिंग करने के लिए निकले थे. लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस ने व्यवस्था बनाने को कहा. जिसके बाद भीड़ उग्र हो गई. और लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने लोगों पर हल्का बल प्रयोग भी किया. हंगामे के बाद भारी पुलिस फोर्स के साथ जिले के SSP मौके पर पहुंच गए हैं.

कानपुर की सीसामऊ सीट पर भी बवाल

कानपुर की सीसीमऊ सीट पर भी बवाल की खबर है. यहां मुस्लिम वोटर्स ने आरोप लगाया कि पुलिस उनको दाढ़ी कटा कर आने को बोल रही है. वोटर्स के आरोपों के बाद सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी पोलिंग बूथ पर पहुंची. जहां उनकी पुलिस फोर्स से बहस हो गई. नसीम सोलंकी ने आरोप लगाया, 

 वोटर्स को वोट देने से रोका जा रहा है. कई लोगों के आईडी कार्ड फाड़ दिए गए हैं. और जगह-जगह कोशिश की जा रही है कि वोटिंग न हो पाए. चुनाव आयोग के आदेश के बाद भी पुलिस आईडी कार्ड चेक कर परेशान कर रही है.

नसीम सोलंकी ने आगे बताया कि महिलाओं को पुलिस वाले गालियां दे रहे हैं. और बाहर निकलने से मना कर रहे हैं. वहीं इस मामले में पुलिस की भी प्रतिक्रिया आई है. पुलिस ने आरोपों से इनकार किया है. और  बताया कि केवल रूटीन चेकिंग की जा रही है.

कुंदरकी में सपा प्रत्याशी और पुलिस के बीच बहस

मुरादाबाद के कुंदरकी सीट पर सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान और पुलिस के बीच तीखी बहस हो गई. इससे जुड़ा वीडियो भी वायरल है. ये वीडियो कुंदरकी विधानसभा के भीकनपुर गांव का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में सपा प्रत्याशी और उनके समर्थक पुलिस की तरफ से चेकिंग किए जाने को लेकर बहस कर रहे हैं.

फूलपुर में परेशान करने का आरोप

फूलपुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी मुर्तजा सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि पोलिंग बूथ पर जा रहे लोगों को रोका जा रहा है. और महिलाओं को भी चेकिंग के नाम पर परेशान किया जा रहा है. उन्होंने आगे बताया कि प्रशासन पोलिंग बूथ से एजेंटों को हटा रहा है. और पुलिस घर-घर पहुंचकर कार्यकताओं को लगातार परेशान कर रही है. 

वीडियो: यूपी उपचुनाव अब 13 नवंबर को नहीं होगा, ECI ने बदली सभी 9 सीटों की तारीख़!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement