नाहिद हसन. कैराना से सपा के विधायक और सपा-आरएलडी गठबंधन के प्रत्याशी. पुलिस नेउन्हें गिरफ्तार कर लिया है. आजतक के शरद मलिक की रिपोर्ट के मुताबिक, नाहिद ने खुदही सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.नाहिद हसन ने शुक्रवार 14 जनवरी को अपना नामांकन दाखिल किया था. बताया जा रहा है किनाहिद गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में फरार थे.Uttar Pradesh | Samajwadi Party MLA and candidate from Kairana, Nahid Hasanarrested by the Police under the Gangster Act sent to 14-day judicial custody bya Kairana court(file photo) pic.twitter.com/ztYcpfjeCW — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP)January 15, 2022 गैंगस्टर एक्ट उन व्यक्तियों पर लगता है, जिन पर कम से कम एक साथदो मुकदमे दर्ज हों. इस एक्ट के तहत न्यूनतम दो साल और अधिकतम 10 साल कैद की सजा काप्रावधान है. गैंगस्टर के आरोपियों की संस्तुति थानाध्यक्ष द्वारा की जाती है, जिसेसीओ और एसपी के अग्रसित करने के बाद जिलाधिकारी की तरफ से मंजूरी दी जाती है. 6फरवरी 2021 को हसन और उनकी मां तबस्सुम हसन सहित 40 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्टमें केस दर्ज किया गया था. जनवरी 2018 में हसन और उनकी मां पर जमीन के बैनामे मेंतकरीबन 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई गईथी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाहिद हसन पर गैंगरेप पीड़िता के परिवार कोधमकाने का भी आरोप लग चुका है.BJP ने साधा था निशानानाहिद को फिर से टिकट दिए जाने पर बीजेपी ने समाजवादी पार्टी की आलोचना की थी.बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था कि अखिलेश यादव ने अपनी सरकारमें जिस कैराना से हिंदुओं को पलायन करने पर मजबूर किया था, आज उसी विधानसभाक्षेत्र से कुख्यात गैंगस्टर को प्रत्याशी बनाकर समाजवादी पार्टी कैराना को फिर सेउसी कालखंड में ले जाना चाहती है! वहीं बीजेपी ने शनिवार 15 जनवरी को पहले और दूसरेचरण के लिए 105 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. इससे पहले बीएसपी ने 53 नामोंका ऐलान किया है. जबकि आरएलडी ने सात और नामों का ऐलान किया. प्रदेश की 403विधानसभा सीटों में से 58 के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. दूसरा चरण कीवोटिंग 14 फरवरी को होगी, जिसमें 55 सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों का भाग्यतय होगा. 59 सीटों के चुनाव लिए 20 फरवरी को मतदाता पोलिंग सेंटर पहुंचेंगे. फिर 23फरवरी को चौथे चरण के तहत 60 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पांचवें चरण में भी 60सीटों पर वोटिंग होगी. तारीख है 27 फरवरी. इसके बाद 3 मार्च को छठवें चरण का मतदानहोगा. इसमें 57 विधानसभा सीटें कवर की जाएंगी. सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए7 मार्च की तारीख तय की गई है. इसमें 54 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. तीन दिन बादयानी 10 मार्च को परिणामों की घोषणा की जाएगी.