निष्पक्ष चुनाव करवाइए... UP उपचुनाव को लेकर EC ने दी वार्निंग, अखिलेश यादव ने लगाए बड़े आरोप
Uttar Pradesh Bypoll: SP अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया है. साथ ही सपा समर्थकों से पोलिंग बूथ पर डटे रहने और गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों का वीडियो बनाने की अपील भी की है.
उत्तर प्रदेश उपचुनाव (Uttar Pradesh Bypoll) के लिए हो रही वोटिंग के बीच अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Akhilesh Yadav PC) कर सरकार और प्रशासन पर धांधली के आरोप लगाए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के समर्थकों को वोट देने से रोका जा रहा है. साथ ही उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से पोलिंग बूथ पर डटे रहने और वोट देकर ही लौटने की अपील की है.
अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा,
बीजेपी के पास DM है, SP है. आपको पता नहीं लग रहा कि कौन गड़बड़ी करवा रहा है. ये हारने वाले डरे हुए हैं. इसीलिए वोट देने से रोक रहे हैं. ये गड़बड़ी बीजेपी खुद करा रही है. इनके वोटर बाहर नहीं निकल रहे हैं. इसलिए हमारे वोटर्स को रोक रहे हैं.
अखिलेश यादव ने बताया कि उनकी दो बार चीफ इलेक्शन कमीश्नर से बात हुई है. और उन्होंने उनसे चुनाव में धांधली का वीडियो भेजने और गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा,
किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. इस चुनाव का फैसला तो हमारे पक्ष में आएगा. लेकिन कल को कोर्ट का फैसला इन बेईमान अधिकारियों के खिलाफ आएगा. इनकी नौकरी, पीएफ और पेंशन सब जाएगी. ये समाज में कौन सा मुंह लेकर जाएंगे. इनकी बनी बनाई इज्जत मिट्टी में मिल जाएगी.
अखिलेश यादव ने इस दौरान कई पुलिस अधिकारियों का नाम लेकर उन पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. और सपा कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि अगर उनको वोट देने से रोका जा रहा है तो एक बार नहीं कई बार जाएं. और वोट डाल कर ही आएं. पुलिस वोट डालने से मना नहीं कर सकती. और अगर कोई अधिकारी परेशान करे तो उनका वीडियो बना कर उनको भेजें.
चुनाव आयोग की कार्रवाईसमाजवादी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल से लगातार अलग-अलग विधानसभाओं में अपने समर्थकों को रोके जाने के वीडियो जारी किए थे. अब चुनाव आयोग ने इस पर संज्ञान लिया है. चुनाव आयोग ने वोटर्स के पहचान पत्र की जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने सभी जिला चुनाव अधिकारी (DEOs)/रिटर्निंग अधिकारी (ROs) को सख्त निर्देश दिया है कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुचारू रूप से सुनिश्चित करें. सभी शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करें. इसके साथ ही की गई कार्रवाई को सोशल मीडिया के जरिए भी शिकायतकर्ता को भी टैग कर सूचित करें.
आयोग ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी योग्य मतदाता को मतदान से न रोका जाए. मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का पक्षपाती रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शिकायत मिलने पर फौरन जांच पड़ताल होगी. कोई भी दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: अखिलेश यादव वाली करहल सीट पर बड़ा खेल!