The Lallantop
X
Advertisement

'तुम बैग खोलो, मैं बाद में तुम्हें खोलता हूं...', तलाशी पर भड़के उद्धव ठाकरे ने अफसर को हड़का दिया

Maharashtra Assembly elections: Uddhav Thackeray अपनी पार्टी के एक उम्मीवार की रैली को संबोधित करने Yavatmal district गए थे. इसी दौरान, उनकी EC officials से हॉट टॉक हो गई.

Advertisement
Uddhav confronts poll panel officials
उद्धव ने इस दौरान वीडियो भी बनाया. (फ़ोटो - PTI/सोशल मीडिया)
pic
हरीश
12 नवंबर 2024 (Updated: 12 नवंबर 2024, 15:46 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के यवतमाल ज़िले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, चुनाव आयोग के अधिकारियों पर ग़ुस्सा हो गए. हुआ ये कि उद्धव के हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद, अधिकारियों ने उनके बैग की जांच करने की मांग की. बताया गया कि इस मांग से ठाकरे नाराज़ हो गए और कैमरा निकालकर वीडियो बनाने लगे. इस दौरान, उन्होंने कैमरे पर अधिकारियों से सवाल भी पूछे. उन्होंने कहा, 

क्या आप लोगों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार के बैग की तलाशी ली है. क्या आप लोग महाराष्ट्र में रैलियों के लिए दौरों के दौरान पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बैग की तलाशी लेते हैं.

सोशल पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें कैमरे के इस पार एक व्यक्ति अधिकारियों से सवाल पूछ रहा है. बातचीत की भाषा मराठी है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो इसी घटना से जुड़ा है. आजतक की ख़बर के मुताबिक़, वीडियो का हिंदी अनुवाद-

उद्धव ठाकरे बताया जा रहा व्यक्ति- आपका क्या नाम है, कहां के रहने वाले हो?
ऑफ़िसर- अमरावती
‘उद्धव’- मेरा BAG चेक करो ठीक है, लेकिन हमारे पहले किसकी -किसकी बैग चेक की?
ऑफिसर- नहीं सर, किसी की नहीं की. आप पहले हैं  चार महीने में.
‘उद्धव’- चार महीने में किसी की चेकिंग नहीं की, पहला ग्राहक मैं मिला. करो बैग चेक. जो खोलना है, उसे खोलो. बाद में मैं आपको खोलता हूं. लेकिन आपने शिंदे, फडणवीस, अजित पवार का बैग? मोदी और अमित शाह का चेक की क्या?
ऑफिसर- अभी तक आए नहीं.
‘उद्धव’- आते तो चेक करते? अगर आए और चेकिंग हुई, तो मुझे वीडियो आना चाहिए. मुझे अमित शाह और मोदी की बैग चेक करते वक़्त का वीडियो भेजना. मैं इसका वीडियो रिलीज करता हूं. चेक करो, बाद में मैं आपको खोलता हूं.

जो खोलना है, उसे खोलो. बाद में मैं आपको खोलता हूं.

इसके बाद वीडियो में ‘उद्धव’ एक कैमरापर्सन को कहते हैं- मेरा नाम उद्धव ठाकरे है. बताओ ना तुम्हारा नाम क्या है, कहां के रहने वाले हो?
‘उद्धव’- मध्य प्रदेश,  गुजरात के नहीं हो ना? चलो महाराष्ट्र में चेक करने के लिए भी बाहर के लोग हैं. धन्यवाद!

ये भी पढ़ें - उद्धव ठाकरे के सांसद पर भड़कीं शाइना एनसी, कहा- 'महिला हूं, माल नहीं'

उद्धव ठाकरे ने इसे ‘टारगेटेड जांच’ बताया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, ठाकरे एक रैली को संबोधित करने यवतमाल गए थे. वानी विधानसभा क्षेत्र से अपनी पार्टी के उम्मीदवार संजय देरकर के लिए. इसी दौरान ये घटना हुई. बताया गया कि वो 11 नवंबर की दोपहर हेलीकॉप्टर से वानी पहुंचे थे. इस दौरान, जब उद्धव ठाकरे और उनके निजी सहायक MLC मिलिंद नार्वेकर हेलीकॉप्टर से उतरे, तो चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारी ठाकरे के पास पहुंचे. और उनसे जांच की मांग करने लगे.

रिपोर्ट के मुताबिक़, बाद में वानी में रैली में भी उन्होंने इसे लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं (चुनाव आयोग के अधिकारियों) से नाराज़ नहीं हूं, क्योंकि वे अपना कर्तव्य निभा रहे थे. लेकिन क्या वो ऐसा सत्ता पक्ष के नेताओं के सामने कर पाएंगे.’ बताते चलें,  बताते चलें, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को सिर्फ़ 8 दिन बचे हैं. 20 नवंबर को चुनाव होंगे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

वीडियो: उद्धव ठाकरे किसको चप्पल मारते नजर आए?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement