Telangana Election Results: KCR को KVR ने हरा दिया, बाकी मंत्रियों का क्या हाल हुआ?
हालांकि गजवेल विधानसभा से के चंद्रशेखर राव बड़े अंतर से जीते हैं. लेकिन इस जीत से KCR केवल विधानसभा में अपनी सीट बचा पाए हैं, सरकार नहीं.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana election results) के नतीजों में कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. चुनाव आयोग की मतगणना के मुताबिक राज्य की 119 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 64 पर बढ़त बनाए हुए है. इनमें से 32 में उसकी जीत की घोषणा हो चुकी है और 32 पर प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. वहीं पिछले चुनाव में 88 सीटें जीतकर सरकार बनाने वाली भारत राष्ट्र समिति (BRS) केवल 39 सीटें जीत सकती है. उसके 15 उम्मीदवारों को विजेता घोषित किया जा चुका है, 24 पर पार्टी आगे चल रही है.
KCR को KVR ने हरायाहालत ये है कि कामारेड्डी सीट से चुनाव लड़ रहे सीएम के चंद्रशेखर राव भी चुनाव हार गए हैं. बीजेपी के काटिपल्ली वेंकटरमन रेड्डी (KVR) ने KCR को 6741 वोटों से हरा दिया है. यही नहीं, रुझानों के दौरान ही KVR ने सीएम पद के लिए KCR के प्रतिद्वंद्वी माने जा रहे रेवंत रेड्डी को पीछे छोड़ दिया था.
चुनाव आयोग के आंकड़े बता रहे हैं कि कामारेड्डी में तीनों प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ है. जीतने वाले KVR को 66 हजार 652 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे KCR को 59 हजार 911 लोगों ने वोट किया. वहीं 54 हजार 916 वोटों के साथ अनुमुला रेवंत रेड्डी तीसरे नंबर पर रहे.
हालांकि गजवेल विधानसभा से के चंद्रशेखर राव बड़े अंतर से जीते हैं. यहां उन्होंने बीजेपी के इटाला राजेंदर को 45 हजार वोटों से हराया है. KCR को कुल एक लाख 11 हजार 684 वोट मिले, वहीं राजेंदर को 66 हजार 653 लोगों ने वोट किया है. लेकिन इस जीत से KCR केवल विधानसभा में अपनी सीट बचा पाए हैं, सरकार नहीं.
चुनाव से पहले कई जानकारों ने कहा था कि के चंद्रशेखर राव की पार्टी BRS सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही है. इसकी झलक चुनाव के बाद सामने आए एग्जिट पोल्स में दिखी थी. ज्यादातर पोल्स में कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में दिखाया गया था. ये अनुमान अब सही साबित हुआ है. तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. लेकिन मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी होंगे या कोई और, ये अब देखने वाली बात होगी क्योंकि रेवंत अपनी सीट नहीं बचा पाए हैं.
इस बीच KCR ने हार स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
मंत्रियों का क्या हाल?सबसे पहले बात KCR के बेटे केटी रामा राव की. सिरसिल्ला विधानसभा सीट से केटीआर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी केके महेंद्र रेड्डी को 29 हजार 687 वोटों से हरा दिया है. उन्हें कुल 89 हजार 244 लोगों ने वोट दिया है.
निर्मल सीट से BRS के ए इंद्राकरन रेड्डी बीजेपी के एएम रेड्डी से 50 हजार से ज्यादा वोटों से हार गए हैं.
KCR सरकार में कृषि, सहकारिता और मार्केटिंग मंत्री रहे सिंगिरेड्डी निरंजन रेड्डी कांग्रेस के मेघा रेड्डी से 25 हजार 320 वोटों से हार गए हैं.
KCR के मंत्रियों में अगला नाम है कोप्पुला ईश्वर का. तेलंगाना सरकार में अनुसूचित जाति कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण और सीनियर सिटीजन वेलफेयर मंत्री रहे कोप्पुला ईश्वर को कांग्रेस के एएल कुमार ने 22 वोटों से हरा दिया है. उन्हें 91 हजार 393 लोगों ने वोट किया, जबकि कोप्पुला ईश्वर को करीब 70 हजार वोट मिले.
अब आते हैं पलकुर्थी सीट पर. इस सीट से KCR सरकार में पंचायती राज मंत्री एर्राबेल्ली दयाकर राव मैदान में थे. उन्हें कांग्रेस की कैंडिडेट यशस्विनी ममिडला से हार का सामना करना पड़ा है. यशस्विनी ने KCR के मंत्री को 47 हजार 634 के बड़े अंतर से मात दी है.
अगला नाम है एक्साइज, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री वी श्रीनिवास गौड़ का. महबूबनगर विधानसभा सीट से इन्हें कांग्रेस के प्रत्याशी येन्नम श्रीनिवास रेड्डी ने 18 हजार 738 मतों से हरा दिया है.
वहीं खम्माम विधानसभा सीट से बीआरएस के पुव्वडा अजय कुमार को हार का सामना करना पड़ा है. तेलंगाना के ट्रांसपोर्ट मंत्री रहे पुव्वडा अजय को कांग्रेस पार्टी के तुम्म्ला नागेश्वर राव से 37 हजार वोटों से हार मिली है.