The Lallantop
X
Advertisement

Bypoll Results: किस राज्य में किस पार्टी ने बाजी मारी, सब कुछ यहां जानें

विधानसभा उपचुनावों के अलावा केरल की वायनाड और महाराष्ट्र के नांदेड़ में लोकसभा उपचुनाव भी हुए थे. वायनाड से कांग्रेस की प्रियंका गांधी जीत गई हैं. नांदेड़ का परिणाम खबर लिखे जाने तक नहीं आया था.

Advertisement
Bypoll Results bihar assam gujarat MP uttar pradesh rajasthan SP Akhilesh Yadav Yogi Adityanath
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के अलावा बिहार और पंजाब की 4, असम की पांच सीटों पर उपचुनाव हुए थे. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
23 नवंबर 2024 (Updated: 23 नवंबर 2024, 21:32 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

15 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के अलावा, राजस्थान की 7, बंगाल की 6, असम की पांच, बिहार और पंजाब की 4, कर्नाटक की 3 सीटों के अलावा मध्यप्रदेश, केरल, सिक्किम, गुजरात और मेघालय की विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव कराए गए थे. वहीं केरल की वायनाड और महाराष्ट्र के नांदेड़ में लोकसभा उपचुनाव हुए थे.

वायनाड से कांग्रेस की प्रियंका गांधी जीत गई हैं. नांदेड़ का परिणाम खबर लिखे जाने तक नहीं आया था. यहां कांग्रेस के रविंद्र वसंतराव चव्हाण पांच लाख 86788 वोटों के साथ पहले नंबर पर हैं. बीजेपी केसंतकुराव मारुतिराव हम्बार्डे से उन्हें कड़ी टक्कर मिली है. दोनों उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर महज 1457 है.

उपचुनाव के नतीजे

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों में से 7 सीटें एनडीए और 2 सीटें सपा ने जीतीं. कुंदरकी विधानसभा सीट, खैर विधानसभा, गाजियाबाद सीट, प्रयागराज की फूलपुर सीट, कटेहरी विधानसभा सीट और मझवां विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी जीते. मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट और कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा ने कब्जा किया. वहीं मीरापुर सीट RLD के मिथलेश पाल ने अपने नाम की.

बिहार

बिहार की तरारी सीट से बीजेपी के विशाल प्रशांत माले जीते. प्रशांत ने 10 हजार 612 वोट से ये सीट जीती. रामगढ़ सीट बीजेपी के अशोक कुमार सिंह ने जीती. कुल 1 हजार 362 वोट से अशोक को जीत मिली. यहां दूसरे नंबर पर बसपा के सतीश कुमार यादव रहे. इमामगंज सीट हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की दीपा कुमारी के नाम रही. दीपा ने 5 हजार 945 वोट से जीत हासिल की. यहां राजद के रौशन कुमार दूसरे और जनसुराज के जितेंद्र पासवान तीसरे स्थान पर रहे. बेलागंज सीट से जदयू की मनोरमा देवी जीतीं. उन्होंने ये सीट 21 हजार 391 वोट से जीती. यहां से राजद के विश्वनाथ कुमार सिंह दूसरे नंबर पर और जन सुराज पार्टी के मोहम्मद अमजद तीसरे स्थान पर रहे.

असम

असम की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने बढ़त बना ली है. धोलाई और भागो सीट भाजपा ने जीत ली है. समागुरी सीट पर भाजपा आगे है. वहीं बोंगाईगांव से असम गण परिषद के उम्मीदवार दीप्तिमयी चौधरी जीते हैं. सिदली सीट यूनाइटेड पीपल्स पार्टी (L) के निर्मल कुमार ने अपने नाम की.

कर्नाटक

कर्नाटक की तीन सीटों पर उपचुनाव हुए थे. तीनों पर कांग्रेस की जीत हुई है. शिगांव से कांग्रेस के पठान यासिर अहमद खान ने जीत हासिल की है. रेत से पार्टी के ई अन्नपूर्णा जीते हैं. वहीं चन्नापटना सीट पार्टी के उम्मीदवार सीपी योगीश्वर ने अपने नाम की.

केरल

केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के राहुल ममकुत्तथिल जीते हैं. उन्हें 58 हजार 389 वोट मिले. भाजपा के सी कृष्णकुमार को 39 हजार 549 वोट मिले. चेल्लाकारा सीट CPI (M) के यूआर प्रदीप ने जीती. उन्हें 64 हजार 827 वोट मिले. कांग्रेस की राम्या हरिदास दूसरे नंबर पर रहीं. उन्हें 52 हजार 626 वोट मिले.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया था. इस सीट पर भी उपचुनाव हुआ. जीत मिली कांग्रेस की उम्मीदवार प्रियंका गांधी को. प्रियंका ने ये सीट 4 लाख से अधिक वोटों से जीती. उन्हें कुल 6 लाख 22,338 वोट मिले.

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश की विजयपुर सीट पर कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा जीते. उनको 1 लाख 469 वोट मिले. भाजपा के प्रत्याशी रामनिवास रावत को 93 हजार 105 वोट हासिल हुए. बुधनी विधानसभा सीट भाजपा के नाम रही. पार्टी के उम्मीदवार रमाकांत भार्गव ने 13 हजार 901 वोट से जीत हासिल की. उन्हें कुल 1 लाख 7478 वोट मिले. कांग्रेस के राजकुमार पटेल को 93 हजार 577 वोट मिले.

पंजाब

पंजाब में चार सीटों पर हुए उपचुनाव में AAP ने बाजी मारी. डेरा बाबा नानक से पार्टी के गुरदीप सिंह रंधावा जीते. चब्बेवाल से AAP के इशांक कुमार ने जीत हासिल की. गिद्दड़बाहा सीट हरदीप सिंह ढिल्लों ने जीती. कांग्रेस के कुलदीप सिंह ढिल्लों ने बरनाला सीट जीती.

राजस्थान

राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में पांच सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया. पार्टी ने झुंझुनू, रामगढ़, देवली-उनियारा, खींवसर और सलूंबर की सीट जीत ली है. उपाय सीट भारतीय आदिवासी पार्टी ने जीती. वहीं दौसा सीट कांग्रेस ने अपने नाम की.

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में छह सीटों पर उपचुनाव हुए थे. ये सभी सीट TMC के नाम रहीं. सीताई सीट संगीता रॉय ने जीती. मदारीहाट सीट जयप्रकाश टोप्पो के नाम रही. नैहाटी सीट पर एआरटी डे, हारो सीट पर एसके रबीउल इस्लाम, मेदिनीपुर पर सुजॉय हाजरा और तालडंगरा सीट पर फाल्गुनी सिंह बाबू जीते.

उत्तराखंड

उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट बीजेपी की आशा नौटियाल ने जीत ली है. आशा ने ये सीट 5 हजार 622 वोट से जीती. उन्हें 23 हजार 814 वोट मिले. कांग्रेस के मनोज रावत को 18 हजार 192 वोट मिले.

सिक्किम

सिक्किम की दो सीटों पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने जीत हासिल की. सोरेंग-चाकुंग सीट आदित्य गोले ने जीती. वहीं नामची-सिंधीथांग सीट सतीश चंद्र राय के नाम रही.

मेघालय, गुजरात और छत्तीसगढ़

मेघालय, गुजरात और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर उपचुनाव हुआ था. मेघालय में NPP के मेहताब चांडी अगितोक संगमा ने गैंबेग्री सीट जीती. गुजरात की वाव सीट पर बीजेपी के ठाकोर स्वरूप जी सरदार जी जीते. वहीं छत्तीसगढ़ की रायपुर सिटी साउथ सीट भाजपा के सुनील कुमार सोनी के नाम रही.

वीडियो: UP Bypolls: पुलिस ने वोटर आईडी चेक की, बुर्का उतरवाया; चुनाव आयोग ने लपेट दिया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement