The Lallantop
Advertisement

Smriti Irani Amethi Result Live: अमेठी में स्मृति ईरानी की हार, कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से दी मात

Amethi Lok Sabha Seat Results: अमेठी कांग्रेस का यूं कहें कि गांधी परिवार का गढ़ रही है. संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस सीट से सांसद रहे हैं. लेकिन पिछले चुनाव यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराकर ये सीट अपने नाम की थी. हालांकि, इस बार कांग्रेस ने अमेठी में जोरदार वापसी की है.

Advertisement
Amethi candidates Smriti Irani and Kishori Lal Sharma
अमेठी में BJP की स्मृति ईरानी की हार, कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा जीते (फाइल फोटो: PTI और X)
4 जून 2024 (Updated: 4 जून 2024, 19:08 IST)
Updated: 4 जून 2024 19:08 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश की अमेठी (Amethi) लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने वापसी की है. कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी को 1,67,196 वोटों के अंतर से हराया है. किशोरी लाल शर्मा को 5,39,228 वोट मिले हैं. वहीं स्मृति ईरानी के हिस्से 3,72,032 वोट आए हैं. तीसरे नंबर BSP के नन्हे सिंह चौहान को मात्र 34,534 वोट मिले हैं. 

2019 में स्मृति ईरानी से अमेठी हार गए थे राहुल गांधी

पिछले चुनाव यानी 2019 में BJP की स्मृति ईरानी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने अमेठी से लगातार तीन बार के सांसद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराया था. इस चुनाव में स्मृति ईरानी को 4,68,514 वोट मिले थे. वहीं राहुल गांधी को 4,13,394 वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Raebareli Result 2024: रायबरेली में राहुल गांधी भारी जीत की ओर, BJP उम्मीदवार दिनेश प्रताप पर 2 लाख से ज्यादा वोटों की बढ़त

2014 में भी अमेठी के चुनावी मैदान में थीं स्मृति ईरानी

16वीं लोकसभा के लिए अमेठी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुने गए थे. ये उनकी लगातार तीसरी जीत थी. 2014 के चुनाव में भी उनके खिलाफ BJP की तरफ से स्मृति ईरानी थीं. वहीं AAP ने डॉ. कुमार विश्वास को टिकट दिया था. राहुल गांधी को 4,08,651 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर स्मृति ईरानी थीं, उन्हें 300,748 वोट मिले थे. 57,716 वोटों के साथ तीसरे नंबर BSP उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रताप सिंह थे. वहीं कुमार विश्वास को मात्र 25,527 वोट मिले थे.

सिर्फ तीन चुनावों में अमेठी हारी है कांग्रेस

अमेठी कांग्रेस का यूं कहें कि गांधी परिवार का गढ़ रही है. संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस सीट से सांसद रहे हैं. अमेठी में पहला लोकसभा चुनाव 1967 में हुआ था. तब कांग्रेस के विद्या धर बाजपेयी जीते थे. अमेठी सीट पर 1977 में जनता पार्टी के रविंद्र प्रताप सिंह ने जीत हासिल की थी. संजय गांधी ने 1980 में अमेठी सीट जीती थी. उसी साल बाद में, संजय गांधी की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई. इस वजह से 1981 में उपचुनाव कराना पड़ा, जिसमें संजय गांधी के भाई राजीव गांधी की जीत हुई.

राजीव गांधी ने 1984 और 1989 के लोकसभा चुनाव में भी अमेठी से जीत हासिल की. बता दें कि 1984 में राजीव गांधी के खिलाफ संजय गांधी की पत्नी मेनका गांधी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतरी थीं, लेकिन उन्हें सिर्फ 50,163 वोट मिले थे. जबकि राजीव गांधी को 3,65,041 वोट मिले थे.

1991 के चुनाव में अमेठी में मतदान के कुछ दिनों बाद ही राजीव गांधी की हत्या हो गई. चुनाव प्रक्रिया कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दी गई थी, फिर जून 1991 में वोटों की गिनती की गई. राजीव गांधी को उनकी मृत्यु के बाद विजेता घोषित किया गया था. फिर इस सीट पर उपचुनाव हुआ, जिसे कांग्रेस के सतीश शर्मा ने जीता. 1996 के चुनाव में भी सतीश शर्मा ने ही जीत हासिल की थी. वहीं 1998 में यहां BJP के संजय सिंह जीते थे. 

वहीं 1999 में सोनिया गांधी अमेठी से सांसद चुनी गई थीं. सोनिया गांधी के बाद राहुल गांधी ने अमेठी से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की. राहुल गांधी साल 2004 में अमेठी से पहली बार सांसद चुने गए. इसके बाद उन्होंने यहां से 2009 और 2014 का चुनाव जीता, लेकिन 2019 में स्मृति ईरानी ने उन्हें मात दी थी. अब 2024 के चुनाव में कांग्रेस ने अपने पुराने गढ़ में मजबूती से वापसी कर ली है.

वीडियो: लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : अमेठी में राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के समर्थकों में भयंकर भिड़ंत हो गई!

thumbnail

Advertisement

Advertisement