The Lallantop
X
Advertisement

शरद पवार की पत्नी को टेक्सटाइल पार्क में एंट्री से रोका गया, सुप्रिया सुले बोलीं- 'मेरे पिता ने ही पार्क बनाया...'

NCP(SP) सांसद Supriya Sule ने इसे लेकर कहा- 'ठीक है. अब जब सत्ता वहां है, तो लोगों के साथ जैसा चाहें वैसा व्यवहार कर सकते हैं.' वहीं, Textile Park के मैनेजर अनिल वाघ की भी इसे लेकर सफाई आई है.

Advertisement
NCP MP Supriya Sule on Pratibha Pawar
टेक्सटाइल पार्क के मैनेजमेंट ने इसे लेकर सफाई दी है. (फ़ोटो - सोशल मीडिया/PTI)
pic
हरीश
18 नवंबर 2024 (Updated: 18 नवंबर 2024, 09:51 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

NCP(SP) सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने कहा है कि उनकी मां प्रतिभा पवार और बेटी रेवती को बारामती के टेक्सटाइल पार्क में जाने से 25 मिनट तक रोका गया. सुप्रिया का कहना है कि उनके पिता शरद पवार ने ही ये टेक्सटाइल पार्क बनाया था और उन्हीं की मां को सिक्योरिटी गार्ड्स ने अंदर जाने नहीं दिया गया. वहीं, इस घटना पर टेक्सटाइल पार्क के मैनेजर की भी सफाई आई है. उन्होंने कहा है कि वो लोग उस गेट से टेक्सटाइल पार्क में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जहां से सिर्फ़ वाहनों को ही एंट्री और एग्जिट की मंजूरी है.

Supriya Sule Textile Park को लेकर क्या बोलीं?

सुप्रिया सुले ने 17 नवंबर को मीडिया के साथ बातचीत में कहा,

मेरे पिता ने बारामती में टेक्सटाइल पार्क बनाया था. और आज मेरी मां और बेटी को उसी पार्क के गेट पर 25 मिनट तक इंतज़ार करना पड़ा. उन्हें सुरक्षा गार्ड्स ने अंदर जाने नहीं दिया. ठीक है. अब जब सत्ता वहां है, तो लोगों के साथ जैसा चाहें वैसा व्यवहार कर सकते हैं.

एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक महिला गेट के बाहर खड़ी हैं और गार्ड से अंदर जाने के लिए बहस कर रही हैं. वो पूछ रही हैं कि अंदर ना जाने देने के लिए क्या आपको अंदर से आपके बॉस ने कहा है. बताया गया कि वो महिला प्रतिभा पवार ही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, प्रतिभा पवार ने ख़ुद इस घटना का वीडियो बनाया है.

Textile Park manager Anil Wagh की क्या सफाई आई?

वहीं, टेक्सटाइल पार्क के मैनेजमेंट ने इसे लेकर सफाइ दी है. इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, टेक्सटाइल पार्क के मैनेजर अनिल वाघ ने बताया,

प्रतिभा पवार जिस गेट से प्रवेश चाहती थीं, वह सिर्फ़ मालवाहक वाहनों के लिए खुला है. नागरिकों के लिए, आधा किलोमीटर दूर एक और गेट है. साथ ही, उस गेट पर ड्यूटी पर मौजूद गार्ड महाराष्ट्र से नहीं है. इसलिए वो प्रतिभा काकी को नहीं पहचान पाया. जब मुझे इसकी ख़बर मिली, तो मैं तुरंत वहां पहुंचा और गार्ड को उन्हें अंदर जाने देने का निर्देश दिया. जिस शॉपिंग मॉल में वे जाना चाहती थीं, वो करीब आधा किलोमीटर दूर है. इसलिए सुरक्षा गार्ड ने उन्हें दूसरे गेट का इस्तेमाल करने को कहा था.

ये भी पढ़ें - उद्धव ठाकरे बैग चेकिंग विवाद के बीच नितिन गडकरी का भी हेलीकॉप्टर चेक

बता दें, राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार टेक्सटाइल पार्क की अध्यक्ष हैं. उनका एक परिचय ये भी है कि वो महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी हैं. महाराष्ट्र में 2 दिन बाद यानी 20 नवंबर को चुनाव होने हैं. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. इस चुनाव में बारामती से NCP(AP) से ख़ुद अजित पवार, तो वहीं NCP(SP) से अजित पवार के भतीजे और शरद पवार के बेटे युगेंद्र पवार चुनावी मैदान में हैं.

वीडियो: जमघट: सुप्रिया सुले ने शाह, पवार और अडानी की बैठक, अजित पवार की बगावत, पार्टी में टूट पर क्या खुलासा किया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement