Rajasthan Lok Sabha Election Results: राजस्थान में BJP को तगड़ा झटका, कांग्रेस ने इतनी सीटों पर ली बढ़त
Lok Sabha Election Results 2024 के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है.
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election Results 2024) के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है. राजस्थान में फिलहाल भाजपा 13 सीटों, वहीं कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है. पिछली बार हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को 24 सीटें मिली थीं.
कैलाश चौधरी पिछड़ेराजस्थान के बाड़मेर में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी फिलहाल तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. जबकि जोधपुर सीट से एक और केंद्रीय मंत्री उम्मीदवार गजेन्द्र सिंह शेखावत फिलहाल आगे चल रहे हैं. जबकि दौसा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं. सीकर सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के उम्मीदवार अमराराम आगे चल रहे हैं. जबकि बीजेपी के सुमेधानंद सरस्वती पीछे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election Exit Poll 2024 LIVE Update: महाराष्ट्र और बंगाल में NDA को बढ़त
जयपुर लोक सभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा बड़ी बढ़त बना चुकी हैं. जबकि जयपुर ग्रामीण सीट पर कांग्रेस के अनिल चोपड़ा आगे चल रहे हैं. टोंक सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया आगे चल रहे हैं. भीलवाड़ा सीट से कांग्रेस के सीपी जोशी बड़े अंतर से पीछे चल रहे हैं. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल ने बढ़त बनाई हुई है. जबकि राजस्थान की झालावाड़-बारां सीट से वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह बड़ी बढ़त हासिल कर चुके हैं. वहीं भरतपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव, भाजपा के प्रत्याशी रामस्वरूप कोली से आगे चल रही हैं.
अजमेर में भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के रामचन्द्र चौधरी दूसरे नंबर पर हैं. झुंझुनूं सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला आगे चल रहे हैं. वहीं करौली धौलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव आगे चल रहे हैं. बताते चलें कि राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों के लिए 19 और 26 अप्रैल को 2 चरणों में मतदान हुआ था.
वीडियो: Exit Poll 2024 में कर्नाटक में कौन मजबूत?