The Lallantop
X
Advertisement

तालाब में कितने मगरमच्छ पाले हैं, राजा भैया ने बता दिया!

जब लालू यादव ने राजा भैया से रोककर पूछा- कितने मगरमच्छ पाले हैं?

Advertisement
Img The Lallantop
राजा भैया से लल्लनटॉप के इंटरव्यू में तालाब में मगरमच्छ को लेकर सवाल पूछा गया
pic
अभय शर्मा
28 जनवरी 2022 (Updated: 28 जनवरी 2022, 13:55 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके बाहुबली विधायक राजा भैया ने यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दी लल्लनटॉप को इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में हमारे संपादक सौरभ द्विवेदी ने राजा भैया से अलग-अलग मुद्दों पर जरूरी सवाल पूछे. राजा भैया को लेकर कहा जाता है कि वे कुंडा के बेती इलाके में स्थित अपने तालाब में मगरमच्छ पालते हैं. इस तालाब से जुड़ी कई तरह की कहानियां भी प्रचलित हैं. इसे लेकर लल्लनटॉप के इंटरव्यू में राजा भैया से सवाल किया गया कि क्या उनके तालाब में वाकई मगरमच्छ हैं और अगर हैं तो कितने हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा,
"जिस तालाब की बात दशकों से होती आई है, वो 600 बीघा में है. हम उसमें मछली पालन का काम करते हैं. अब जाहिर है कि जो मछली पालेगा वो तालाब में मगरमच्छ नहीं पालेगा क्योंकि मगरमच्छ मछली खा जाएगा. मुझे इस बात पर आश्चर्य होता है कि 20 से 25 साल बीत गए, लेकिन ये सवाल अभी भी पत्रकार लोग मुझसे पूछते जरूर हैं. हम पालते नहीं हैं, हालांकि तालाब के पड़ोस से गंगा जी निकली हैं तो हो सकता है कि वहां से कोई मगरमच्छ घूमते-टहलते कभी हमारे तालाब में आ गया हो, वो अलग बात है, लेकिन हम मगरमच्छ नहीं पालते हैं."
इंटरव्यू में मगरमच्छ को लेकर हो रही चर्चा के दौरान ही राजा भैया ने यह भी बताया कि यह सवाल तो इतना चर्चित है कि एक बार उनसे लालू प्रसाद यादव ने भी पूछ लिया था. राजा भैया बताते हैं,
"एक बार मैं लखनऊ के VVIP गेस्ट हाउस में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्र शेखर जी से मिलने गया था. मैं उनसे मिलकर बाहर निकल रहा था और बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जी उनसे मिलने अंदर जा रहे थे. लालू जी ने मुझे देखा, मैंने उनसे नमस्ते की. लालू जी ने मुझे रोककर बिहारी अंदाज में मुझसे पूछा-'क्यों जी आपने ये मगरमच्छवा सही में पाले हैं'...अब किस प्रश्न का कहां से उद्गम है उसका कुछ पता नहीं."

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement