रजत सेन और रूहानी की लल्लनटॉप टीम बठिंडा जिले में पहुंची. बठिंडा में 6 विधानसभासीटें हैं, जिनमें से 3 कांग्रेस और 3 आप ने 2017 में जीती थीं. बठिंडा अर्बन कोवित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने जीता था. हम एक गांव में पहुंचे जहाँ ये 6 बेड काअस्पताल हुआ करता था जिसका स्थानीय लोगों ने इलाज किया था और उस जगह का उपयोग अबनशा करने वाले करते हैं. देखें वीडियो.