लल्लनटॉप टीम से रजत सेन और रूहानी, पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को कवर करने के लिएपटियाला पहुंचे हैं. चुनाव कवरेज के दौरान टीम ने जिले और राज्य की संस्कृति को भीजानने की कोशिश की. पटियाला फुलकारी बनाने के लिए भी जाना जाता है. त्रिपानी नाम काइलाका फुलकारी के लिए आकर्षण का केन्द्र है. इन लोगों को भावलपुर से स्थानांतरितकिया गया है जो अब पाकिस्तान में स्थित है. देखिए वीडियो.