The Lallantop
Advertisement

महाराष्ट्र में जहां-जहां गए PM मोदी, वहां-वहां कौन जीता, कौन हारा?

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में 19 सभाएं और एक रोड शो किया, लेकिन इतनी सभाओं के बाद भी राज्य में NDA यानी महायुति गठबंधन को खास फायदा नहीं हुआ.

Advertisement
PM Modi in Maharashtra
मुंबई में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस. (फोटो: PTI)
pic
मुस्तफा शेख
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इस बार के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में BJP अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई. हालांकि, BJP के सहयोगी दलों की सीटें जोड़कर यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के हिस्से 293 सीटें हैं. और इस तरह नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. लेकिन महाराष्ट्र में BJP का निराशाजनक प्रदर्शन राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी चिंता बन गया है. 2019 के चुनाव में BJP ने महाराष्ट्र में 23 सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार पार्टी के हिस्से सिर्फ 9 सीटें ही आई हैं.

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में 19 सभाएं और एक रोड शो किया, लेकिन इतनी सभाओं के बाद भी राज्य में NDA यानी महायुति गठबंधन को खास फायदा नहीं हुआ. महायुति गठबंधन को 48 सीटों में से 17 सीटें ही मिली हैं, जबकि INDIA गठबंधन यानी महाविकास अघाडी को 30 सीटें मिली हैं. 

NDA उन सीटों पर भी जीत हासिल नहीं कर पाई, जहां PM मोदी ने प्रचार किया. आजतक के मुस्तफा शेख की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में 19 जनसभाएं कीं, लेकिन इसके बावजूद ज्यादातर सीटों पर NDA के उम्मीदवार हार गए.

जहां-जहां PM मोदी ने जनसभाएं कीं, वहां के नतीजे- 

1. मुंबई - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के शिवाजी पार्क में 6 लोकसभा सीटों के लिए एक जनसभा की. लेकिन मुंबई में न तो बीजेपी और न ही NDA का ज्यादा असर देखने को मिला. NDA को 6 में से सिर्फ 2 सीटों पर ही सफलता मिली, जिसमें से मुंबई नॉर्थ सीट से पीयूष गोयल और मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से रविंद्र वायकर को जीत मिली.

पीएम मोदी ने मुंबई के घाटकोपर में रोड शो भी किया था. प्रधानमंत्री ने जिस इलाके से रोड शो किया, वह मुंबई नॉर्थ ईस्ट लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है, लेकिन यहां भी BJP उम्मीदवार मिहिर कोटेचा को हार का सामना करना पड़ा. यहां से शिवसेना (UBT) के उम्मीदवार संजय दीना पाटिल 29,861 वोटों से जीते हैं.

2. पुणे - प्रधानमंत्री मोदी ने पुणे में भी जनसभा की. ये जनसभा भाजपा उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल के लिए की गई, जिसका फायदा मोहोल को मिला. यहां उन्होंने कांग्रेस के रवींद्र धांगेकर को 1,23,038 वोटों से हराया है. मोहोल को 5,84,728 वोट मिले जबकि रवींद्र धांगेकर को 4,61,690 वोट मिले हैं.

3. नासिक - PM मोदी ने नासिक में शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार हेमंत गोडसे के लिए जनसभा की, लेकिन फिर भी गोडसे 1,62,001 वोटों से हार गए. यहां से शिवसेना (UBT) पार्टी के राजाभाऊ वाजे चुने गए. उन्हें 6,16,729 वोट मिले, जबकि हेमंत गोडसे को केवल 4,54,728 वोट मिले. 

4. नांदेड़ - PM ने नांदेड़ में BJP प्रत्याशी प्रताप गोविंदराव चिखलीकर के लिए जनसभा की. हालांकि, प्रताप गोविंदराव को 59,442 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. यहां से कांग्रेस के वसंतराव चव्हाण जीते हैं. उन्हें 5,28,894 वोट, जबकि प्रताप गोविंदराव चिखलीकर को 4,69,452 वोट मिले.

5. चंद्रपुर - प्रधानमंत्री ने चंद्रपुर में BJP उम्मीदवार और महाराष्ट्र राज्य सरकार में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के लिए जनसभा की, लेकिन मुनगंटीवार 2,60,406 वोटों के बड़े अंतर से हार गए. यहां से कांग्रेस की प्रतिभा धानोरकर चुनाव जीती हैं. उन्हें 7,18,410 वोट मिले, जबकि सुधीर मुनगंटीवार को केवल 4,58,004 वोट मिले.

6. रामटेक - PM ने रामटेक में शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रत्याशी राजू देवनाथ परवे के लिए जनसभा की, लेकिन वो 76,768 हजार वोटों के अंतर से हार गए. रामटेक से कांग्रेस के श्याम कुमार बर्वे चुने गए हैं. उन्हें 6,13,025 वोट मिले, जबकि राजू परवे को 5,36,257 वोट मिले.

7. वर्धा - प्रधानमंत्री ने वर्धा में BJP उम्मीदवार रामदास तड़स के लिए जनसभा की. लेकिन रामदास तड़स NCP (शरद पवार) के अमर काले से 81,648 हजार वोटों के अंतर से हार गए. अमर काले  को 5,33,106 वोट जबकि रामदास तड़स को 4,51,458 वोट मिले हैं.

8. परभणी - परभणी सीट NDA ने RSP (राष्ट्रीय समाज पक्ष) के अध्यक्ष महादेव जानकर को दी थी. दरअसल, ये सीट उन्हें NCP (अजित पवार) कोटे से मिली थी. PM ने यहां भी जनसभा की, लेकिन फिर भी महादेव जानकर हार गए. परभणी से शिवसेना (UBT) के उम्मीदवार संजय (बंडू) जाधव बड़े अंतर से चुनाव जीते हैं. उन्होंने महादेव जानकर को 1,34,061 वोटों से हराया.

9. कोल्हापुर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल को कोल्हापुर में शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार संजय मंडलिक के लिए जनसभा की. लेकिन वो कांग्रेस के शाहू महाराज छत्रपति से 1,54,964 वोटों के अंतर से हार गए. कांग्रेस प्रत्याशी शाहू महाराज छत्रपति को 7,54,522 वोट मिले, जबकि पिछली बार चुनाव जीतने वाले संजय मंडलिक को 5,99,558 वोट मिले.

10. सोलापुर - प्रधानमंत्री मोदी ने सोलापुर में भाजपा उम्मीदवार राम सातपुते के लिए जनसभा की, लेकिन यहां राम सातपुते 74,197 हजार वोटों के अंतर से हार गए. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार प्रणीति शिंदे जीती हैं. उन्हें 6,20,225 वोट मिले, जबकि राम सातपुते को 5,46,028 वोट मिले.

11. सतारा - PM ने कराड में सतारा से BJP उम्मीदवार उदयनराजे भोसले के लिए जनसभा की. उदयनराजे 32,771 वोटों से जीते भी हैं. उन्होंने NCP (शरद पवार) पार्टी के उम्मीदवार शशिकांत शिंदे को हराया है.

12. माधा - प्रधानमंत्री ने माधा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा की, जहां भाजपा उम्मीदवार रंजीत सिंह नाइक निंबालकर 1,20,837 वोटों के अंतर से हार गए. यहां से NCP (शरद पवार) पार्टी के प्रत्याशी मोहिते पाटिल जीते हैं. उन्हें 6,22,213 वोट मिले, जबकि रंजीत सिंह को 5,01,376 वोट मिले.

13. धाराशिव (उस्मानाबाद) - प्रधानमंत्री मोदी ने धाराशिव (उस्मानाबाद) में जनसभा की. उन्होंने ये सभा NCP (अजित पवार) की उम्मीदवार अर्चना पाटिल के लिए की, लेकिन यहां उन्हें 3,29,846 वोटों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. यहां से शिवसेना (UBT) के उम्मीदवार ओमप्रकाश निंबालकर चुने गए. उन्हें 7,48,752 वोट मिले, जबकि अर्चना पाटिल को 4,18,906 वोट मिले.

14. लातूर - लातूर सीट पर BJP प्रत्याशी सुधाकर श्रंगारे को PM मोदी की सभा से कोई फायदा नहीं हुआ. वो कांग्रेस के शिवाजी कलगे से 61,881 हजार वोटों से हार गए. लातूर निर्वाचन क्षेत्र में कलगे को 6,09,021 वोट मिले, जबकि सुधाकर श्रंगारे  को 5,47,140 वोट मिले हैं.

15. अहमदनगर - प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदनगर में भाजपा उम्मीदवार सुजय विखे के लिए जनसभा की थी, लेकिन यहां सुजय विखे 28,929 हजार वोटों से हार गए. यहां से NCP (शरद पवार) पार्टी के नीलेश लंका चुने गए. उन्हें 6,24,797 वोट मिले, जबकि सुजय विखे को 5,95,868 वोट मिले हैं.

16. बीड - PM ने बीड निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार पंकजा मुंडे के लिए जनसभा की. लेकिन यहां पंकजा मुंडे हार गईं. हार का अंतर सिर्फ 6,553 वोटों का रहा. यहां से NCP (शरद पवार) पार्टी के बजरंग सोनावाने चुने गए. उन्हें 6,83,950 वोट मिले, जबकि पंकजा मुंडे को 6,77,397 वोट मिले.

17. नंदुरबार - PM ने नंदुरबार में भाजपा उम्मीदवार हिना गावित के लिए जनसभा की, लेकिन फिर भी हिना 1,59,120 वोटों से हार गईं. यहां से कांग्रेस के गोवाल पडवी को जीत मिली है. उन्हें 7,45,998 वोट मिले, जबकि हिना गावित को 5,86,878 वोट मिले हैं.

18. कल्याण - प्रधानमंत्री मोदी ने कल्याण में शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार श्रीकांत शिंदे के लिए जनसभा की, जिसका उन्हें फायदा मिला. यहां से श्रीकांत शिंदे 2,09,144 वोटों से जीते हैं, उन्होंने शिवसेना (UBT) पार्टी की उम्मीदवार वैशाली दारेकर को हराया. श्रीकांत शिंदे को 5,89,636 वोट मिले, जबकि वैशाली दारेकर को केवल 3,80,492 वोट मिले.

19. डिंडोरी - प्रधानमंत्री मोदी ने डिंडोरी में भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय राज्य मंत्री भारती पवार के लिए जनसभा की, लेकिन फिर भी भारती पवार 1,13,199 वोटों से हार गईं. यहां से NCP (शरद पवार) पार्टी के भास्कर भागरे जीते हैं. उन्हें 5,77,339 वोट मिले, जबकि भारती पवार को 4,64,140 वोट मिले.

ये भी पढ़ें- आरक्षण, दलित, किसान या सहानुभूति, महाराष्ट्र में BJP को कौन ले डूबा?

वीडियो: लल्लनटॉप चुनाव यात्रा: महाराष्ट्र के भिवंडी की इस बस्ती के दलित जिस हाल में रहते हैं, यकीन करना मुश्किल है!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement