The Lallantop
X
Advertisement

महाराष्ट्र: नवनीत राणा पर फेंकी गईं कुर्सियां, बोलीं- अल्लाह हू अकबर के नारे भी लगे

BJP leader Navneet Rana की सभा में कुर्सियां फेंकी गईं. आरोप है कि धमकी भरे नारे भी लगाए गए. इसके बाद हंगामा मच गया.

Advertisement
Mob Attacks Rally By BJPs Navneet Rana
नवनीत राणा अमरावती ज़िले के दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने गई थीं. (फ़ोटो - आजतक)
pic
हरीश
17 नवंबर 2024 (Published: 12:04 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के अमरावती ज़िले में BJP नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा की सभा के दौरान बड़ा हंगामा हो गया है (Navneet Rana campaign ruckus). उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी सभा में आए कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इस दौरान कथित तौर पर उन पर कुर्सियां फेंकी गईं और धमकी भरे नारे लगाए गए. इसके बाद हंगामा मच गया. नवनीत राणा का आरोप है कि उनकी सभा में ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे भी लगाए गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है.

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हैं, जिसमें कई लोग कुर्सियां इधर-उधर फेंक रहे हैं. इस दौरान राणा के समर्थक उनके चारों तरफ घेरा बना लेते हैं. वीडियो में वो भीड़ की तरफ़ बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं और उन्हें दूर जाने के लिए कह रही हैं. तभी कुछ लोग उन पर निशाना साधते हुए कुर्सियां ​​फेंकना शुरू कर देते हैं. वहीं, उनके सुरक्षाकर्मी उन्हें बचाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना के वक़्त नवनीत राणा बाल-बाल बचीं. बताया गया कि जब स्थिति बिगड़ी, तो नवनीत राणा खल्लार पुलिस स्टेशन पहुंच गईं और उपद्रवियों को गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस ने अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है और गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है. बाद में नवनीत राणा ने मीडिया के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा,

हम खल्लर में शांतिपूर्ण तरीक़े से प्रचार कर रहे थे. लेकिन मेरे भाषण के दौरान कुछ लोगों ने अभद्र इशारे और हूटिंग शुरू कर दी. मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. फिर उन्होंने ‘अल्लाहु अकबर’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. जब ​​पार्टी समर्थकों ने उनसे मेरे लिए अपशब्दों का इस्तेमाल ना करने के लिए कहा, तो उन्होंने कुर्सियां ​​फेंकना शुरू कर दिया.

पूर्व सांसद नवनीत ने आगे कहा,

मेरे साथ मीडिया के लोग भी थे. लेकिन भीड़ का ग़ुस्सा मुझ पर था. मेरे साथ मौजूद पार्टी के कुछ पदाधिकारी घायल हो गए. ये वीडियो में साफ़ दिख भी रहा है. मेरे साथ मौजूद 6 सुरक्षाकर्मियों ने मुझे बचाया. हमने शिकायत दर्ज कराई है. अगर जल्द ही किसी को गिरफ़्तार नहीं किया गया, तो अमरावती का पूरा हिंदू समुदाय यहां इकट्ठा होगा.

ये भी पढ़ें - BJP की नवनीत राणा चुनाव हारने के बाद रोने लगीं? वायरल वीडियो की कहानी क्या है?

अमरावती ग्रामीण के क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर किरण वानखेड़े की भी मामले पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा,

रैली के दौरान, दो समूहों के बीच विवाद हो गया. हमने नवनीत राणा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. स्थिति अब नियंत्रण में है. गांव में एक पुलिस चौकी स्थापित की गई है. हम नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें. आगे की जांच चल रही है.

महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार जोरों पर है. ऐसे में नवनीत राणा भी अमरावती ज़िले के दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने गई थीं. आजतक की ख़बर के मुताबिक़, खल्लार गांव में युवा स्वाभिमान पार्टी (YSP) के उम्मीदवार रमेश बुंदीले के समर्थन में ये प्रचार कार्यक्रम रखा गया था. बता दें, नवनीत राणा के पति और बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा YSP के संस्थापक और अध्यक्ष हैं. बताते चलें, लोकसभा चुनाव, 2024 में महाराष्ट्र की अमरावती सीट पर BJP प्रत्याशी नवनीत राणा चुनाव हार गई थीं. कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े ने उन्हें क़रीब 20 हजार वोटों से हराया था.

वीडियो: नवनीत राणा के बयान पर भड़क कर ओवैसी ने क्या कह दिया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement