The Lallantop
Advertisement

मिनट की कीमत नागपुर के नेता जी से पूछिए, जिन्हें एक मिनट की देरी होने पर नामांकन नहीं करने दिया गया

Maharashtra Election: मामला नागपुर की 'मध्य नागपुर विधानसभा सीट' का है. जहां से प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के अनीस अहमद को उम्मीदवार बनाया गया था.

Advertisement
maharashtra election
पूर्व मंत्री रहे हैं अनीस (तस्वीर: वीडियो स्क्रीनशॉट)
pic
राजविक्रम
30 अक्तूबर 2024 (Published: 12:20 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बचपन से हमें समय की कीमत के बारे में बताया जाता है. एक दिन, घंटे और मिनट की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू. लेकिन वक्त की कीमत तब समझ आती है. जब सवाल का जवाब लिखने से पहले ही, परीक्षा का समय खत्म हो जाए. या पहुंचने के मिनट भर पहले ट्रेन निकल जाए. अब ऐसा ही एक हालिया वाकया नागपुर से आया है. जहां मिनट भर की देरी पूर्व मंत्री अनीस अहमद को भारी पड़ गई (ex minister denied nomination, Maharashtra Election). 

इंडिया टुडे से जुड़े योगेश पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला नागपुर की मध्य नागपुर विधानसभा सीट का है. जहां से प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के अनीस अहमद को उम्मीदवार बनाया गया था. पर मिनट भर की देरी के चलते वो नामांकन नहीं भर पाए. 

पहले नहीं मिला था टिकट

ये भी बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री अनीस कांग्रेस से टिकट की उम्मीद में थे. लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाया. इसलिए चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़कर, एक दिन पहले ही वीबीए का रुख किया था. 

वीबीए ने उन्हें टिकट दे भी दिया था. वह नामांकन की अंतिम तारीख यानी 29 अक्टूबर, को नामांकन के लिए पहुंचे भी. ये भी बताया जा रहा है कि अनीस ने औपचारिक प्रक्रिया पूरी भी की, लेकिन जब वो नामांकन दाखिल करने पहुंचे तब, घड़ी में तीन बजकर एक मिनट हो चुके थे. वहीं नामांकन का निर्धारित समय तीन बजे तक का ही था.

ये भी पढ़ें: AQI 300 पार; 'जहरीली' हवा से बचने के लिए किस मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं आप, पहले N95 का मतलब जान लीजिए

जिसके बाद देरी की बात कहकर निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन हॉल का दरवाजा बंद करवा दिया, ऐसे आरोप लगाए गए हैं. 

जिसके चलते अनीस नामांकन करने से चूक गए. वहीं पूरे मामले में अनीस का बयान भी आया है. उन्होंने मामले में प्रशासन को घेरा. कहा कि वो तीन बजने के पहले दफ्तर के अंदर पहुंच चुके थे. वहीं दावा ये भी है कि उनकी तरफ से एक शख्स टोकन लेकर भी पहले से बैठा था.

 जिसे टोकन नंबर आठ मिला था. उनका कहना है कि जब उनकी तरफ से एक शख्स पहले से बैठा था, तो उन्हें क्यों नहीं जाने दिया गया. आगे उन्होंने कहा कि जब वह समय से मेन गेट के अंदर पहुंच गए थे, तो और दूसरे दरवाजे क्यों होने चाहिए?

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: महाराष्ट्र में ऐसा क्या हुआ जो भाजपा मना करती रही, पर नवाब मलिक ने खेल कर दिया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement