The Lallantop
X
Advertisement

'मैं महाराष्ट्र सीएम पद की रेस में नहीं... ' एकनाथ शिंदे ने आगे के प्लान का इशारा दे दिया

Maharashtra Election 2024: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वो महाराष्ट्र के सीएम पद की रेस में नहीं हैं. उन्होंने चुनाव के बाद की प्लानिंग को लेकर क्या-क्या बताया?

Advertisement
Maharashtra Assembly elections Eknath Shinde said that I am not in race for post of CM in Maharashtra
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सीएम पद को लेकर बयान दिया है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
17 नवंबर 2024 (Updated: 17 नवंबर 2024, 21:13 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सीएम पद को लेकर बयान दिया है. आजतक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो महाराष्ट्र के सीएम पद की रेस में नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि एक बात तय है कि सीएम महायुति गठबंधन का ही होगा.

आजतक की मैनेजिंग एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) अंजना ओम कश्यप को दिए इंटरव्यू में सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर कई आरोप लगाए. कहा,

‘बालासाहेब ठाकरे कहते थे कि मैं अपनी पार्टी को कभी भी कांग्रेस नहीं बनने दूंगा. लेकिन उद्धव ठाकरे खुद के स्वार्थ और मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस के साथ चले गए. कुर्सी के लिए ही वह वहां गए. उन्हें लगा कि हमारे बिना सरकार नहीं बनेगी. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी की पीठ में छुरा घोंपा है.’

सीएम शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' नारे का भी समर्थन किया. आगे राहुल गांधी द्वारा बालासाहेब की पुण्यतिथि पर दिए बयान पर कहा,

'अच्छी बात है. अभी तक इन्होंने ये बोलने की कोशिश नहीं की थी. उनके दिल में क्या भावना क्या थी शिवसेना के प्रति ये नहीं पता था. अच्छी बात है अगर उन्होंने कुछ कहा है तो. लेकिन उनमें हिम्मत है तो बालासाहेब को हिंदू ह्रदय सम्राट बोलकर दिखाएं? ऐसा तो उद्धव जी भी नहीं बोलते हैं.'

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार, 17 नवंबर को बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर X पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा-

‘बालासाहेब ठाकरे जी को उनकी 12वीं पुण्यतिथि पर याद कर रहा हूं. मेरी संवेदनाएं उद्धव ठाकरे जी, आदित्य और पूरे शिवसेना परिवार के साथ हैं.’

CM पर अमित शाह ने क्या कहा था?

रविवार, 10 नवंबर को गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार का नेतृत्व एकनाथ शिंदे कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं. लेकिन चुनाव के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, तीनों पार्टियां इकट्ठा बैठकर तय करेगी. साथ ही ये भी बोला था कि चुनाव के बाद सीएम चुनने के लिए शरद पवार को मौका नहीं देंगे. शरद पवार को झूठी कहानियां बनाने की आदत है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: नवनीत राणा पर फेंकी गईं कुर्सियां, बोलीं- अल्लाह हू अकबर के नारे भी लगे

बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं. सभी सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा. वहीं 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. महाराष्ट्र में अभी एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं. राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन को 145 सीटें चाहिए होती हैं. 2019 के चुनाव में BJP को 105 सीटें मिली थीं. वहीं शिवसेना को 56, NCP को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना NDA गठबंधन से अलग हो गई थी.

 

वीडियो: देवेंद्र फडणवीस का महाराष्ट्र सीएम के पद से इस्तीफा, अगर बीजेपी-शिवसेना साथ नहीं आए तो राज्यपाल ये करेंगे

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement