The Lallantop
X
Advertisement

Maharashtra Assembly Election: पूर्व CM विलासराव देशमुख के दोनों बेटों का हाल पता चला

Latur City से अमित देशमुख लीड कर रहे हैं, लेकिन लातूर ग्रामीण सीट से धीरज देशमुख BJP प्रत्याशी रमेश कराड से पीछे चल रहे हैं.

Advertisement
amit deshmukh and Dhiraj desmukh
अमित देशमुख (बाएं) और धीरज देशमुख (दाएं)
pic
सुरभि गुप्ता
23 नवंबर 2024 (Published: 17:07 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र की लातूर सिटी और लातूर ग्रामीण विधानसभा सीटें. इन दोनों सीटों पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे अमित देशमुख और धीरज देशमुख चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस नेता अमित देशमुख और धीरज देशमुख इन निर्वाचन क्षेत्रों से मौजूदा विधायक भी हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती जारी है. लातूर सिटी से अमित देशमुख लीड कर रहे हैं, लेकिन लातूर ग्रामीण सीट से धीरज देशमुख BJP प्रत्याशी रमेश कराड से पीछे चल रहे हैं.

लातूर सिटी के चुनावी रुझान

चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक की काउंटिंग में कांग्रेस के अमित देशमुख सबसे आगे चल रहे हैं. हालांकि, उन्हें अभी अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी BJP की अर्चना पाटिल से 2 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त मिली है. इस सीट पर 23 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. कुल 28 राउंड में काउंटिंग होनी है. 24वें राउंड की गिनती चल रही है.

latur city result
लातूर सिटी
लातूर ग्रामीण के चुनावी रुझान

लातूर ग्रामीण सीट से धीरज देशमुख दूसरे नंबर पर हैं. वो BJP के रमेश काशीराम कराड से 4 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. यहां कुल 26 राउंड में वोटों की गिनती होनी है. 22वें राउंड की गिनती चल रही है.

latur rural
लातूर ग्रामीण

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे महायुति गठबंधन के पक्ष में आए हैं. अब तक की मतगणना में BJP 30 सीटें जीत चुकी है और 102 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं शिवसेना (शिंदे गुट) ने 15 सीटों पर जीत हासिल कर ली है औप 55 सीटों पर आगे चल रही है. NCP (अजित गुट) भी 15 सीटें जीत चुकी है और 26 सीटों पर आगे चल रही है. 

वहीं महाविकास अघाड़ी (MVA) में शामिल कांग्रेस ने 3 सीटें जीती हैं और 13 सीटों पर आगे चल रही है. शिवसेना (UBT) को 3 सीटों पर जीत मिली है और 18 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं NCP (शरद पवार गुट) ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है और 6  सीटों पर आगे चल रही है.

वीडियो: महाराष्ट्र चुनाव से पहले बिटकॉइन घोटाला में सुप्रिया सुले, नाना पटोले का नाम का पूरा सच क्या?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement