Maharashtra Assembly Election: पूर्व CM विलासराव देशमुख के दोनों बेटों का हाल पता चला
Latur City से अमित देशमुख चुनाव जीत गए हैं, लेकिन लातूर ग्रामीण सीट से धीरज देशमुख BJP प्रत्याशी रमेश कराड से हार गए हैं.
महाराष्ट्र की लातूर सिटी और लातूर ग्रामीण विधानसभा सीटें. इन दोनों सीटों पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे अमित देशमुख और धीरज देशमुख ने चुनाव लड़ा. कांग्रेस नेता अमित देशमुख और धीरज देशमुख इन निर्वाचन क्षेत्रों से मौजूदा विधायक भी हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती जारी है. लातूर सिटी से अमित देशमुख जीत गए हैं, लेकिन लातूर ग्रामीण सीट से धीरज देशमुख BJP प्रत्याशी रमेश कराड से हार गए हैं.
लातूर सिटी से अमित देशमुख जीतेकांग्रेस के अमित देशमुख ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी BJP की अर्चना पाटिल को 7 हजार 398 वोटों के अंतर से हराया है. अमित देशमुख को 1 लाख 14 हजार 110 वोट मिले हैं, जबकि अर्चना पाटिल को 1 लाख 6 हजार और 712 वोट मिले हैं.
लातूर ग्रामीण: BJP से हारे धीरज देशमुखलातूर ग्रामीण सीट से धीरज देशमुख चुनाव हार गए हैं. उन्हें BJP के रमेश काशीराम कराड ने 6 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से मात दी है. रमेश काशीराम कराड को 1 लाख 12 हजार 51 वोट मिले हैं. जबकि धीरज देशमुख को 1 लाख 5 हजार 456 वोट मिले हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति यानी बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है. यहां बीजेपी ने 128 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 4 सीटों पर पार्टी आगे चल रही है. शिवसेना (शिंदे गुट) को 56 सीटों पर जीत मिली है और 1 सीट पर आगे चल रही है. एनसीपी (अजित पवार गुट) को 40 सीटों पर जीत मिल चुकी है और 1 सीट पर आगे चल रही है.
वहीं महाविकास अघाड़ी (MVA) का प्रदर्शन लोकसभा चुनाव के नतीजों से उलट रहा. शिवसेना (UBT) को मात्र 20 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस ने 14 सीटें जीत ली हैं और 2 सीटों पर लीड कर रही है. एनसीपी (शरद पवार गुट) ने 10 सीटें जीती हैं.
वीडियो: महाराष्ट्र चुनाव से पहले बिटकॉइन घोटाला में सुप्रिया सुले, नाना पटोले का नाम का पूरा सच क्या?