The Lallantop
X
Advertisement

महाराष्ट्र चुनाव: संजय राउत ने किया रिजल्ट मानने से इनकार, BJP ने तंज कस दिया

Maharashtra Assembly Elections 2024 Results: महाराष्ट्र विधानसभा के रूझानों में भाजपा गठबंधन जीत रहा है. इन रूझानों पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत का कहना है कि यह जनता का जनादेश नहीं है. पिछले दो लोकसभा चुनावों में जो कांग्रेस के साथ हुआ था, वही इस चुनाव में भी हमारे साथ हुआ है.

Advertisement
Trend in Maharashtra Assembly elections is in favor of BJP alliance, Sanjay Raut rejected the results
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर संजय राउत का बड़ा बयान (Photo Credit: Aaj Tak)
pic
अर्पित कटियार
23 नवंबर 2024 (Published: 12:09 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा (Maharashtra Election) सीटों पर मतगणना चालू है. रूझानों में भाजपा गठबंधन जीत रहा है. जिसे 200 से भी ज्यादा सीटें मिलती नजर आ रही हैं. इन रूझानों पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) का बड़ा बयान सामने आया है. संजय राउत का कहना है कि यह जनादेश नहीं है. पिछले दो लोकसभा चुनावों में जो कांग्रेस के साथ हुआ था, वही इस चुनाव में भी हमारे साथ हुआ है. ये परिणाम स्वीकार नहीं है.

‘ये नतीजे स्वीकार नहीं’

ANI से बात करते हुए सांसद संजय राउत ने रूझानों पर सवाल उठाते हुए कहा,

“यह जनता का जनादेश नहीं है. मैं विश्वास नहीं कर सकता कि यह लोगों का जनादेश है. भावनाएं इन लोगों के ख़िलाफ़ थीं. जो पिछले दो लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ हुआ था, वही इस चुनाव में हमारे साथ हुआ है."

भाजपा गठबंधन को 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त मिलने पर संजय राउत ने कहा,

“क्या इस राज्य में कभी किसी को 200 से ज्यादा सीटें मिलीं? यह गैरकानूनी है. हम इस नतीजे को स्वीकार नहीं करते. जनता भी इन नतीजों को स्वीकार नहीं करेगी. अजित पवार या अन्य को इतनी सीटें कैसे मिल सकती हैं. यह परिणाम स्वीकार्य नहीं हैं.”

BJP ने किया पलटवार

संजय राउत के इस बयान पर बीजेपी के नेता प्रवीण दरेकर (Pravin Darekar) ने तंज कसते हुए कहा,

“संजय राउत को अपना विमान जमीन पर उतारने की जरूरत है.”

महाराष्ट्र के रूझानों और मुख्यमंत्री की दावेदारी पर प्रवीण दरेकर ने कहा कि -

“केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होगी तो महाराष्ट्र और विकास करेगा. इसलिए जनता ने हमें बहुमत दिया है. इसके लिए मैं प्रदेश की लाडली बहनों और जनता को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं. बीजेपी से ही मुख्यमंत्री होगा, मुझे लगता है कि देवेन्द्र फडणवीस ही सीएम होंगे."

महाराष्ट्र में इस बार मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच था. ​​​​​​महायुति में BJP, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और NCP (अजित पवार) शामिल है, जबकि महाविकास अघाड़ी (MVA) में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और NCP (शरद पवार) शामिल हैं.

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. 2019 के मुकाबले इस बार 4% ज्यादा वोटिंग हुई. 2019 में 61.4% वोट पड़े थे. इस बार 65.11% वोटिंग हुई.

वीडियो: महाराष्ट्र चुनाव 2024: लल्लनटॉप की टीम जनता की नब्ज टटोलने पहुंची छत्रपति संभाजी नगर के छात्रों के बीच

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement