पबजी मोबाइल अपने देश भारत में तो बैन चल रहा है, मगर दुनिया में बाकी जगह पर अभीभी खेला जा रहा है. और इसे खेलने वालों में बहुत से चीटर भी हैं, जो जुगाड़ भिड़ाकरएक से बढ़कर एक आइटम अन्लॉक कर लेते हैं. गेम में अच्छी रैंकिंग पा लेते हैं. पबजीमोबाइल ने ऐसे ही चीटरों पर लगाम कसी है. एक साथ 12 लाख से ज्यादा अकाउंट्स कोपर्मानेंट तरीके से ब्लॉक कर दिया है.पबजी मोबाइल के ब्लू टिक वाले ट्विटर हैन्डल से बताया गया कि उसने 8 जनवरी से लेकर14 जनवरी के बीच 12,17,342 अकाउंट्स को चीटिंग करने की वजह से सस्पेन्ड कर दिया है.बैन होने वाले अकाउंट में 38% Bronze प्लेयर, 11% Silver प्लेयर और 9% Gold प्लेयरहैं. इसके अलावा 11% Platinum प्लेयर, 12% Diamond प्लेयर, 10% Crown प्लेयर, 6%Ace प्लेयर और 3% Conqueror प्लेयर भी इस काम में शामिल थे. पबजी ने ट्वीट में कहा:“बैन को जानो, बैन से डरो. 8 से 14 जनवरी के बीच 12,17,342 अकाउंट्स को गेम सेस्थायी तौर पर सस्पेन्ड कर दिया गया है. इनमें से ज्यादातर केस में वजह थी-कैरेक्टर मॉडल को बदलना, अपने-आप निशाना लगाने वाला हैक और X-रे विज़न.”Know the Ban 🍳 Fear the Ban 🍳👀 From January 8th-14th, 1,217,342 accounts havebeen permanently suspended from accessing our game. The majority of causes were:❌ Modification of Character Model ❌ Auto-Aim Hacks ❌ X-Ray VisionLearn more at 🔗 https://t.co/YdeCgfdOcr#BanPanpic.twitter.com/yqqpQV95TZ— PUBG MOBILE (@PUBGMOBILE) January 17, 2021कौन सी चीटिंग कर रहे थे ये?पबजी की रिपोर्ट के मुताबिक, 24% अकाउंट्स को auto-aim यानी अपने-आप निशाना लगानेवाले हैक की वजह से सस्पेन्ड किया गया है. इस हैक की वजह से बड़े-बड़े खिलाड़ी भी ऐसेचीटर्स के सामने टिक नहीं पाते. दूसरे 24% यूजर्स को कैरेक्टर मॉडल बदलने के लिएबाहर किया गया है. 7% लोगों को एरिया डैमेज बढ़ाने के लिए सस्पेन्ड किया गया है.Hi guys pic.twitter.com/RSTdijCYTP— Jaspal Singh (@JEMSBONDCHEATS) January 18, 202122% लोगों को X-रे विज़न की वजह से ब्लॉक किया गया. इस हैक की मदद से चीटर्स कोदीवारों के दूसरी तरफ़ से ही एनिमी की लोकेशन दिख जाती है. बैन होने वालों में से12% लोगों ने ‘स्पीड हैक’ लगा रखा था, जो गेम में इनके प्लेयर्स को बाक़ियों से कहींज्यादा रफ़्तार से दौड़ाते हैं. मतलब कि ऐसे चीटर आराम से आपसे दूर भाग सकते हैं,आराम से दौड़कर आपको पकड़ भी सकते हैं. बाकी बचे हुए 11% लोगों ने भी अलग-अलग टाइप केहैक लगा रखे थे.कैसे करते थे ये चीटिंग?पबजी मोबाइल अक्सर चीटर्स के अकाउंट बैन करता रहता है, मगर फ़िर भी नए-नए चीटर गेमपर आ जाते हैं. गेम खेलने वाले लोग चीटर्स को रिपोर्ट भी कर सकते हैं. पबजी उसअकाउंट की जांच करता है. चीटिंग पाए जाने पर सस्पेन्ड कर देता है. नीचे लगा हुआस्क्रीनशॉट देखिए:अगर कोई चीटर आपको किल करता है तो आप उसे रिपोर्ट कर सकते हैं. (फ़ोटो:Twitter/Ashok Kumar)इसके अलावा, पबजी की अनैलिसिस मशीन चीट की जांच करती है. पकड़ में आने पर अकाउंट कोबैन कर दिया जाता है. मगर चीटर नए-नए अकाउंट बनाकर नए-नए हैक लगाते रहते हैं. इनकोपहचानने में पबजी थोड़ा टाइम लेता है. एक बार इसकी पहचान हो जाती है तो ऐसे हैकर कोपकड़ना आसान हो जाता है. मगर सवाल ये है कि पबजी खिलाड़ी चीटिंग करते कैसे हैं? इसकेलिए आप पहले ये समझिए कि पबजी काम कैसे करता है.जब आप पबजी इंस्टॉल करते हैं तो उसके साथ में बहुत सारा डेटा डाउनलोड होता है, जोआपके फोन में रहता है, जैसे कि गेम के मैप्स, कैरेक्टर डिजाइन, कपड़े, गन,वग़ैरह-वग़ैरह. जब आप गेम खेलते हैं तो बाकी सारी चीजें ऑनलाइन होती हैं, जो पबजी केसर्वर पर होती हैं, जैसे आपकी और सामने वाले एनिमी की लोकेशन. आपके इर्द-गिर्द एकघेरा होता है, जब कोई दूसरा प्लेयर उस घेरे में आता है, तो उसका डेटा आपके पास आताहै, बिना इस चीज़ के आपको एनिमी आपको नज़र नहीं आ सकता.हैकर सर्वर पर होने वाली चीज़ों को तो कंट्रोल नहीं कर सकते, मगर अपने डिवाइस परस्टोर डेटा को कंट्रोल करते हैं. ऐसा करके ये auto-aim और X-रे विज़न जैसी चीज़ों कोचालू करते हैं. फोन पर मौजूद डेटा को कंट्रोल करने के लिए कई सारे तरीके हैं. इनमेंसे एक ये है कि हैकर को गेम के स्क्रिप्ट की जानकारी हो, और वो खुद से इनकी वैल्यूको बदल दे. कुछ हैकर मॉड-ऐप्स इस्तेमाल करते हैं, जो रूट किए हुए डिवाइस पर कामकरते हैं. ये ऐप्स गेम की स्क्रिप्ट को बदल देते हैं, जिसकी वजह से हैकर के फोन परनॉर्मल गेम-प्ले से हटकर चीजें होती हैं, जैसे अपने आप निशाना लग जाना, कार का उड़नेलगना, सुपर स्पीड मिल जाना, वग़ैरह-वग़ैरह.Excellent work😂 pic.twitter.com/CrQHynQPVk— Alex Sawon | 🇧🇩 (@AlexSawon) January 17, 2021दीवार के आरपार से एनिमी को देखने वाला हैक भी अपने डिवाइस की गेम वैल्यू को बदलकरहोता है. जब एक एनिमी आपके घेरे में आता है तो उसका डेटा भी आपके गेम से जुड़ जाताहै. उसकी पोजीशन और आपकी पोजीशन के हिसाब से आप दोनों एक दूसरे को देख पाते हैं.अगर सामने कोई बिल्डिंग है तो एनिमी नहीं दिखता. मगर इस वक़्त तक उस प्लेयर केको-ओर्डिनेट्स आपके डिवाइस पर आ चुके हैं. अब हैकर के फ़ोन में पड़ा हुआ मॉड मौजूदजानकारी से दूसरे प्लेयर की एक आउट्लाइन बना देता है. इसकी वजह से उसकी लोकेशन चीटरको हमेशा नज़र आती है, चाहे वो घास में छिप ले या किसी घर के अंदर. ठीक इसी तरह सेभी बाकी चीट काम करते हैं.कई नामी-गिरामी पबजी प्लेयर जो गेम को ऑनलाइन स्ट्रीम करते हैं, वो चीटिंग करते हुएपकड़े जा चुके हैं. उनके अकाउंट भी बैन किए जा चुके हैं.नोट : द लल्लनटॉप किसी भी तरह की चीटिंग को प्रमोट नहीं करता. इस आर्टिकल का मकसदसिर्फ़ आपको ये बताना है कि हैकर किस तरह से गेम को चीट करते हैं. अगर कोई मॉडढूंढने निकलेगा तो इस बात के पूरे चांस हैं कि कोई न कोई वायरस अपने फोन में डाललेगा. अभी तो पबजी मोबाइल खुद इंडिया में बैन है.