Jharkhand Results: हेमंत सोरेन को 39 हजार वोटों से जीत मिली, इस सीट का पूरा हिसाब-किताब समझ लीजिए
Barhait Assembly Results: विधानसभा चुनाव 2019 में हेमंत सोरेन को इसी सीट से 25,740 वोटों से जीत मिली थी. उन्हें कुल 73,725 वोट मिले थे.
झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के मुखिया हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को बरहेट सीट से 39,791 वोटों से जीत मिल गई है. चुनाव आयोग के अनुसार, इस सीट पर सभी 20 राउंड की गिनती हो चुकी है. हेमंत को अब तक 95,612 वोट मिले हैं. इस सीट पर BJP नेता गमलियाल हेम्ब्रम दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 55,821 वोट मिले हैं.
इस सीट पर विधानसभा चुनाव 2019 में हेमंत सोरेन को इसी सीट से 25,740 वोटों से जीत मिली थी. उन्हें कुल 73,725 वोट मिले थे. भाजपा उम्मीदवार साइमन माल्टो 47,985 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. इससे पहले 2014 के विधानसभा चुनाव में भी हेमंत सोरेन को यहां से 24,087 वोटों से जीत मिली थी. उन्हें कुल 62,515 वोट मिले थे. तब उनका मुकाबला भाजपा नेता हेमलाल मुर्मू से हुआ था. उनको कुल 38,428 वोट मिले थे.
इस साल की शुरुआत में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में हेमंत सोरेन को जेल जाना पड़ा था. JMM ने तब सोरेन परिवार के करीबी माने जाने वाले चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया था. हालांकि, हेमंत जब जेल से बाहर आए तो चंपाई को CM पद से इस्तीफा देना पड़ा. इसके बाद चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल हो गए.
ये भी पढ़ें: झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का रिजल्ट क्या रहा?
Gamliyel Hambrom से पहले भी हुआ मुकाबलागमलियाल हेम्ब्रम, इससे पहले भी हेमंत सोरेन के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं, इसी सीट से. 2019 के विधानसभा चुनाव में बरहेट सीट पर उन्होंने आजसू पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था. बहुत बुरी हार हुई थी. मात्र 2,573 वोट मिले थे.
इस बार अपना नामांकन दाखिल करते हुए उन्होंने हेमंत सोरेन से कड़ी टक्कर की उम्मीद जताई थी. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ना चुनौतीपूर्ण है. लेकिन बरहेट के लोगों के लिए उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार किया. उन्होंने कहा था कि इस क्षेत्र के लोग सड़क और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
वीडियो: Jharkhand Assembly Elections 2024: हेमंत सोरेन से किस बात पर गुस्सा हैं स्टूडेंट्स?