The Lallantop
  • Home
  • Election
  • haryana assembly election results live updates nayab saini vinesh phogat bhupinder hooda congress bjp aap jjp

Haryana Vidhan Sabha Chunav Parinam Live: रुझानों में BJP को बहुमत; CM सैनी-विनेश आगे, दुष्यंत का बुरा हाल

Haryana Vidhan Sabha Election Results 2024 Live Updates: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग जारी है. सबसे पहले बैलट पेपर की गिनती हुई. अब EVM मशीनों से वोटों की गिनती की जा रही है. रुझानों में BJP को बहुमत मिल गया है. उसकी सरकार बनती नजर आ रही है. बीजेपी के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा और विनेश फोगाट आगे चल रहे हैं. पिछली बार किंग मेकर रहे JJP के प्रमुख दुष्यंत चौटाला का हाल इस बार बहुत ही बुरा है. वो रुझानों में बुरी तरह पिछड़ चुके हैं. उनकी पार्टी एक भी सीट जीतते हुए नहीं दिख रही है. कुल मिलाकर हरियाणा के चुनाव परिणाम वैसे नहीं हैं, जैसे ज्यादातर एग्जिट पोल में बताए गए थे. पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, Haryana में BJP को 25 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 55 सीटें, JJP गठबंधन को एक सीट, INLD गठबंधन को 3 सीटें और अन्य को 6 सीटें मिल सकती हैं. साल 2019 के Haryana Vidhan Sabha Election में एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया था कि BJP को 61 सीटें मिलेंगी जबकि कुछ एग्जिट पोल में 75-80 सीटों जीतने का भी अनुमान लगाया गया था, हालांकि नतीजे एग्जिट पोल से बिल्कुल अलग आए. भाजपा को 40 सीटों पर जीत मिली. वहीं Congress 31 सीटें जीतने में सफल रही. बहरहाल, आज दिनभर आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है. मिनट-दर-मिनट इस लाइव ब्लॉग में आपको हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सबसे पहले दिखाए जाएंगे.

अभय शर्मा
12:17 PM
अक्टूबर 8 2024
बीजेपी से नाता तोड़ना भी जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला के काम ना आया
LIVE UPDATES
12:06 PM
अक्टूबर 8, 2024

Haryana Election Results Live 2024: जिस सीट पर वीरेंद्र सहवाग ने प्रचार किया, उस पर क्या हुआ?

हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज नतीजे आने शुरू हो गए हैं. राज्य की तोशाम सीट पर वोटों की गिनती चल रही है. यहां फिलहाल भाजपा की श्रुति चौधरी, कांग्रेस के अनिरूद्ध चौधरी से 2951 वोटों से आगे चल रही हैं. श्रुति को अब तक 23905 वोट मिले हैं. तोशाम, राज्य की चर्चित सीटों में शामिल है जहां भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने कांग्रेस के अनिरुद्ध चौधरी के लिए चुनाव प्रचार किया था.

बीजेपी ने पूर्व सीएम बंसीलाल की पोती और किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को टिकट दिया था. अब तक बंसीलाल की विरासत को किरण चौधरी ने संभालकर रखा था. वो लगातार पांच बार तोशाम सीट से चुनकर विधानसभा पहुंचीं. लेकिन अनिरुद्ध के मैदान में उतरने के बाद इस बार का मुकाबला टक्कर का है.

देखा जाए तो तोशाम सीट पर एक ही राजनीतिक परिवार के दो सदस्य अलग-अलग पार्टियों से चुनाव लड़ रहे हैं. श्रुति चौधरी जहां बंसीलाल की पोती हैं तो उनके सामने लड़ रहे अनिरुद्ध चौधरी बंसीलाल के पोते हैं. दोनों चचेरे-भाई बहन हैं. अनिरुद्ध और श्रुति दोनों बंसीलाल की तीसरी पीढ़ी हैं.

ये भी पढ़ें:- Anil Vij: अनिल विज की सीट पर कड़ी टक्कर, BJP नेता ने CM बनने को लेकर क्या कह दिया?

12:04 PM
अक्टूबर 8, 2024

Haryana Election Results Live 2024: हरियाणा में कांग्रेस की 4 सबसे बड़ी बढ़त

फिरोजपुर झिरका सीट पर कुल 19 राउंड में से 7 राउंड की काउंटिंग हुई है. कांग्रेस उम्मीदवार मामिन खान 51780 वोटों से आगे हैं.

गढ़ी सांपला किलोई सीट पर कुल 17 राउंड में से 6 राउंड की मतगणना हुई है. पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा 36436 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.

नूंह सीट से कुल 15 राउंड में से 10 राउंड की काउंटिंग हुई है. नूंह से कांग्रेस के आफताब अहमद 28973 वोटों से आगे हैं.

पुन्हाना सीट से 14 राउंड में से 8 राउंड में मोहम्मद इलियास 19222 वोटों से आगे हैं. 

ये भी देखें: हरियाणा में कहां से कौन उम्मीदवार आगे है?

11:57 AM
अक्टूबर 8, 2024

Haryana Results: हरियाणा की जिस सीट पर वीरेंद्र सहवाग ने प्रचार किया, उस पर क्या हुआ?

हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज नतीजे आने शुरू हो गए हैं. राज्य की तोशाम सीट पर वोटों की गिनती चल रही है. यहां फिलहाल भाजपा की श्रुति चौधरी, कांग्रेस के अनिरूद्ध चौधरी से 2951 वोटों से आगे चल रही हैं. श्रुति को अब तक 23905 वोट मिले हैं. तोशाम, राज्य की चर्चित सीटों में शामिल है जहां भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने कांग्रेस के अनिरुद्ध चौधरी के लिए चुनाव प्रचार किया था.

बीजेपी ने पूर्व सीएम बंसीलाल की पोती और किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को टिकट दिया था. अब तक बंसीलाल की विरासत को किरण चौधरी ने संभालकर रखा था. वो लगातार पांच बार तोशाम सीट से चुनकर विधानसभा पहुंचीं. लेकिन अनिरुद्ध के मैदान में उतरने के बाद इस बार का मुकाबला टक्कर का है.

ये भी पढ़ें:- Anil Vij: अनिल विज की सीट पर कड़ी टक्कर, BJP नेता ने CM बनने को लेकर क्या कह दिया?

11:39 AM
अक्टूबर 8, 2024

Haryana Election Results 2024: विनेश फोगाट आगे निकलीं, जींद जिले की सभी सीटों का हाल क्या है?

जींद जिले की 5 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. जुलाना में 9वें राउंड में विनेश फोगाट ने भाजपा प्रत्याशी को 4449 वोटों से पीछे छोड़ा.

पांचवें राउंड में सफीदों सीट से भाजपा के राजकुमार गौतम को 23382 वोट मिले. कांग्रेस के सुभाष गांगोली को 15450 वोट मिले. सफीदों सीट से भाजपा प्रत्याशी 7932 वोटों से आगे चल रहे हैं.

जींद विधानसभा सीट पर 8वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल मिड्ढा को 42485 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी महावीर गुप्ता को 29503 वोट मिले. भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल मिड्ढा 12982 वोटों से आगे चल रहे हैं.

उचाना सीट पर चौथे राउंड में कांग्रेस के बृजेंद्र चौधरी को 18494 वोट मिले. भाजपा के देवेंद्र अत्री को 11215 वोट मिले. जेजेपी उम्मीदवार पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को 2420 वोट मिले. बृजेंद्र चौधरी आगे चल रहे हैं.

नरवाना सीट पर चौथे राउंड में भाजपा के कृष्ण कुमार को 14077 वोट मिले. कांग्रेस के सतबीर दबलैन को 13523 वोट मिले. भाजपा के कृष्ण कुमार 554 वोटों से आगे चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में नायब सैनी की सीट पर क्या हो रहा है, CM आगे चल रहे हैं या पीछे?

11:08 AM
अक्टूबर 8, 2024

Haryana Election Results Live 2024: जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला का नंबर देख हैरान रह जाएंगे

उचाना कलां सीट से कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह 3177 वोटों से आगे चल रहे हैं. इन्हें अभी तक 14,392 वोट मिले हैं. दुष्यंत चौटाला यहां छठे नंबर पर हैं. उन्हें अभी तक 2420 वोट मिले हैं. रुझानों में उनकी पार्टी का किसी भी सीट पर कोई उम्मीदवार आगे नहीं है.

पिछली बार बने थे किंग मेकर, इस बार JJP का इतना बुरा हाल क्यों?

जेजेपी 2019 में किंगमेकर बनकर उभरी थी, लेकिन इस बार दुष्यंत चौटाला के लिए स्थिति बहुत खराब है. 

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजों ने भी दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP के लिए एक कठिन तस्वीर पेश की थी. सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार, JJP को केवल 4% वोट मिलने का अनुमान था, जिससे पार्टी 0-2 सीटों तक सिमट सकती है. यह नतीजा पिछले चुनाव के विपरीत है, जब 2019 में JJP ने 10 सीटें जीती थीं और बीजेपी के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाई थी.

हालांकि, इस बार JJP का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला उसके लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है. खासतौर पर किसान आंदोलन के दौरान बीजेपी के साथ गठबंधन में रहना JJP के लिए बड़ी गलती साबित हुआ. किसान आंदोलन में JJP का समर्थन खोने से पार्टी के जाट वोट बैंक को भारी झटका लगा. दुष्यंत चौटाला खुद मानते हैं कि उस समय बीजेपी के साथ रहना गलत था, और यह गलती उन्हें अब भारी पड़ रही है. JJP को इस चुनाव में भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, और पार्टी के लिए आगे का रास्ता मुश्किल नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में इन सीटों पर सबकी नजर, कोई पहली बार चुनावी मैदान में तो कहीं एक ही नेता का गढ़

11:05 AM
अक्टूबर 8, 2024

Haryana Results: कांग्रेस के साथ ये क्या हो रहा? वोट ज्यादा, सीटें कम

हरियाणा में विधानसभा चुनावों की काउंटिंग चालू है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार सुबह 10 बजकर 53 मिनट पर कांग्रेस को 40.50 फीसदी यानी कि 12 लाख 90 हजार 490 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी को 38.70 फीसदी यानी कि 12 लाख 33 हजार 256 वोट मिले हैं. इस तरह से कांग्रेस को कुल वोट तो ज्यादा मिले हैं, लेकिन सीटें बीजेपी की ज्यादा है.

ये भी पढ़ें:- हरियाणा: CM पद को लेकर चर्चा गरम, भूपिंदर हुड्डा कुछ ऐसा बोले जो सैलजा को अच्छा नहीं लगेगा!

11:01 AM
अक्टूबर 8, 2024

Haryana Election Results 2024: गोपाल कांडा पीछे

सिरसा से गोपाल कांडा 4796 वोटों से पीछे हैं. कांग्रेस के गोकुल सेतिया 19,937 वोट के साथ पहले नंबर पर हैं. गोपाल कांडा को 15,141 वोट मिले हैं. यहां अब तक 4 राउंड की गिनती हुई है.

ये भी पढ़ें:- Vinesh Phogat: जुलाना में पलट गया खेल, विनेश फोगाट पीछे

10:59 AM
अक्टूबर 8, 2024

Haryana Election Results Live 2024: 'अंतिम विजय कांग्रेस की'- अशोक गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, "अंतिम विजय कांग्रेस की ही होगी. सरकार कांग्रेस की ही बनेगी और वो ही जीतेगी. यह विचारधारा की लड़ाई की है. लोकतंत्र में लड़ाई विचारधारा की ही होनी चाहिए."

ये भी पढ़ें:- उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बडगाम दोनों सीटों से आगे चल रहे हैं

10:51 AM
अक्टूबर 8, 2024

Haryana Assembly Election Results Live: विनेश फोगाट कितने वोटों से पीछे?

जुलाना से कांग्रेस कैंडिडेट विनेश फोगाट 2039 वोटों से पीछे चल रही हैं. उन्हें अभी तक 12,290 वोट मिले हैं. भाजपा उम्मीदवार 14,329 वोट के साथ पहले नंबर पर हैं. यहां 3 राउंड की काइउंटिंग हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में नायब सैनी की सीट पर क्या हो रहा है, CM आगे चल रहे हैं या पीछे?

10:49 AM
अक्टूबर 8, 2024

Haryana Vidhan Sabha Chunav Parinam Live: हरियाणा की गुरुग्राम सीट पर भाजपा उम्मीदवार मुकेश शर्मा का हाल

गुरुग्राम से भाजपा उम्मीदवार मुकेश शर्मा आगे
तीसरे राउंड के बाद मुकेश शर्मा को मिले 23262
निर्दलीय नवीन गोयल को 10490
कांग्रेस के मोहित ग्रोवर को 6239 वोट मिले
मुकेश शर्मा को 12772 की लीड

ये भी पढ़ें:- अनिल विज की सीट पर कड़ी टक्कर, BJP नेता ने CM बनने को लेकर क्या कह दिया?

  • Home
  • Election
  • haryana assembly election results live updates nayab saini vinesh phogat bhupinder hooda congress bj

Haryana Vidhan Sabha Chunav Parinam Live: रुझानों में BJP को बहुमत; CM सैनी-विनेश आगे, दुष्यंत का बुरा हाल

Haryana Vidhan Sabha Election Results 2024 Live Updates: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग जारी है. सबसे पहले बैलट पेपर की गिनती हुई. अब EVM मशीनों से वोटों की गिनती की जा रही है. रुझानों में BJP को बहुमत मिल गया है. उसकी सरकार बनती नजर आ रही है. बीजेपी के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा और विनेश फोगाट आगे चल रहे हैं. पिछली बार किंग मेकर रहे JJP के प्रमुख दुष्यंत चौटाला का हाल इस बार बहुत ही बुरा है. वो रुझानों में बुरी तरह पिछड़ चुके हैं. उनकी पार्टी एक भी सीट जीतते हुए नहीं दिख रही है. कुल मिलाकर हरियाणा के चुनाव परिणाम वैसे नहीं हैं, जैसे ज्यादातर एग्जिट पोल में बताए गए थे. पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, Haryana में BJP को 25 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 55 सीटें, JJP गठबंधन को एक सीट, INLD गठबंधन को 3 सीटें और अन्य को 6 सीटें मिल सकती हैं. साल 2019 के Haryana Vidhan Sabha Election में एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया था कि BJP को 61 सीटें मिलेंगी जबकि कुछ एग्जिट पोल में 75-80 सीटों जीतने का भी अनुमान लगाया गया था, हालांकि नतीजे एग्जिट पोल से बिल्कुल अलग आए. भाजपा को 40 सीटों पर जीत मिली. वहीं Congress 31 सीटें जीतने में सफल रही. बहरहाल, आज दिनभर आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है. मिनट-दर-मिनट इस लाइव ब्लॉग में आपको हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सबसे पहले दिखाए जाएंगे.

अभय शर्मा
12:17 PM
अक्टूबर 8 2024
बीजेपी से नाता तोड़ना भी जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला के काम ना आया
LIVE UPDATES

Advertisement