Haryana Vidhan Sabha Chunav Parinam: तीसरी बार BJP सरकार, CM सैनी करेंगे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
Haryana Vidhan Sabha Election Results 2024 Updates: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग पूरी हो गई है. BJP को बहुमत मिल गया है. 48 सीटों पर उसके प्रत्याशी जीत चुके हैं या आगे चल रहे हैं. कांग्रेस का आंकड़ा 37 पर है. BJP के CM नायब सिंह सैनी, Congress नेता भूपेंद्र हुड्डा और विनेश फोगाट चुनाव जीत गए हैं. पिछली बार किंग मेकर रहे JJP के प्रमुख दुष्यंत चौटाला का हाल इस बार बहुत बुरा रहा. खुद चुनाव हार गए हैं. पांचवें नंबर पर रहे. उनकी पार्टी का भी कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सका. आज चुनाव नतीजों में बड़ा उलटफेर भी देखा गया. शुरुआती रुझानों में सुबह 8 बजे से कांग्रेस एक तरफा जीत की ओर थी. पार्टी ने 65 सीटों को छू लिया था. BJP कम होकर 17 सीटों पर आ गई थी. फिर सब पलट गया और एक समय ऐसा आ गया जब दोनों पार्टी 43-43 सीटों पर आ गईं. इसके बाद 12 बजे भाजपा 51 सीटों तक पहुंच गई. बहरहाल, आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है. मिनट-दर-मिनट इस लाइव ब्लॉग में आपको हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सबसे पहले दिखाए जाएंगे.
Haryana Result Live: हरियाणा में BJP ने कितने मुसलमानों को दिया टिकट, और उनमें कितने जीते?
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. BJP करीब 50 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस के हाथ 35 सीटें आती दिख रही हैं. इस बार के हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP ने बड़ा कदम उठाते हुए दो मुस्लिम प्रत्याशियों को भी मैदान में उतारा था. BJP ने एजाज खान को नूंह जिले की पुनहाना सीट से चुनावी रण में उतारा था. एजाज खान को महज 5072 वोट मिले. और वो 80228 वोटों से चुनाव हार गए. एजाज तीसरे नंबर पर रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इलियास चुनाव जीते हैं. उन्हें 85300 वोट मिले. उन्होंने 31916 वोटों से निर्दलीय उम्मीदवार रहीश खान को हराया, रहीश दूसरे स्थान पर रहे.
BJP ने नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका सीट से भी मुस्लिम उम्मीदवार को ही मैदान में उतारा था. इनका नाम है नसीम अहमद. नतीजे देखें तो नसीम अहमद को कुल 32056 वोट मिले और उन्हें 98441 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस के मामन खान चुनाव जीते हैं. उन्हें कुल 130497 वोट मिले.
Haryana Result Live: इस एक दांव ने BJP को फिर चुनाव जितवा दिया!
BJP ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से 7 महीने पहले अचानक तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर को पद से हटा दिया. खट्टर के नेतृत्व में BJP ने 2019 में भी चुनाव लड़ा था. तब BJP को बहुमत नहीं मिला था. तब JJP के समर्थन से BJP सरकार बनाने में सफल रही थी.
BJP 2024 के विधानसभा चुनाव में कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती थी. इसलिए चुनाव से 7 महीने पहले खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को राज्य की कमान सौंपी गई. नतीजों से साफ होता है कि नायब सिंह सैनी पर जनता ने भरोसा जताया. BJP इस बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल होती दिख रही है. 49 सीटों पर पार्टी आगे चल रही है.
ये फॉर्मूला और जगह भी हिट हुआ
विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले अचानक मुख्यमंत्री बदलना और नए चेहरे के साथ जनता के बीच उतरने का फॉर्मूला BJP के लिए नया नहीं है. इससे पहले भी BJP इस फॉर्मूले को कई राज्यों में अपना चुकी थी. वहां भी यह सफल रहा. BJP ने यही प्रयोग उत्तराखंड, त्रिपुरा और गुजरात में भी किया था. वहां पार्टी जीती थी.
Haryana Chunav Parinam Live: हरियाणा में कांग्रेस के नतीजों पर कुमारी सैलजा ने बड़ी बात बोल दी
हरियाणामें कांग्रेस के प्रदर्शन पर पार्टी की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा का बयान आया है. उन्होंने माना कि कांग्रेस के भीतर कहीं न कहीं बड़ी गलती हुई है, जिसके चलते पार्टी संघर्ष कर रही है. कुमारी सैलजा ने कहा,
"हम 60 सीटों की बात कर रहे थे, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि हम संघर्ष कर रहे हैं. यह बिल्कुल एक बड़ी गलती है. फाइनल रिजल्ट तक देखना पड़ेगा, हालांकि मुझे पता है कि यह अच्छा नहीं लग रहा है… अनुमान लगाने में गलती हो गई, लेकिन फाइनल नतीजों के बाद ही कारणों पर चर्चा करेंगे. हम तो चुनाव में पूरी तरह से स्वीप करना चाहते थे, लेकिन अब हमें देखना होगा कि क्या हमसे चूक हुई या फिर भाजपा ने कोई खेल खेला."
ये भी पढ़ें:- चुनावी दंगल में Vinesh Phogat का धोबी-पछाड़, जानें कितनी बड़ी जीत मिली
Haryana Chunav Parinam Live: BJP ने 25 टिकट बदले, उनमें से कितने उम्मीदवार जीत रहे?
हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP ने कुल 90 सीटों पर कैंडिडेट उतारे थे, उनमें से 49 जीत रहे हैं यानी करीब 56 फीसदी प्रत्याशी जीत रहे हैं.
BJP ने इस बार अपनी 25 सीटों पर टिकट बदले थे, उनमें 16 जीत रहे हैं यानी करीब 67 फीसदी ऐसे उम्मीदवार जीतते नजर आ रहे हैं, जिन्हें पुराने प्रत्याशी को हटाकर टिकट दिया गया था. यानी BJP के टिकट बदलने का फॉर्मूला काम कर गया.
कांग्रेस की 70 सभाओं पर BJP की 150 भारी
BJP ने हरियाणा में करीब 150 रैलियां कीं. इनमें से 4 रैलियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और 10 रैलियां गृहमंत्री अमित शाह ने की. मोदी ने रैली कर करीब 20 सीटों को कवर किया. योगी आदित्यनाथ ने आधा दर्जन से ज्यादा सभाएं कीं.
कांग्रेस की बात करें तो पार्टी ने केवल 70 सभाएं कीं. इनमें से 4 रैलियां और 2 रोड शो राहुल गांधी ने किये. जबकि प्रियंका गांधी ने 2 सभाएं और राहुल के साथ एक रोड शो किया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 2 रैलियां कीं.
ये भी पढें:- नौशेरा सीट पर रविंद्र रैना की हार, NC उम्मीदवार ने BJP प्रदेश अध्यक्ष को हराया
Haryana में देर से रुझान देने के आरोप पर चुनाव आयोग का कांग्रेस को जवाब, सब बताया
कांग्रेस ने मंगलवार को भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) पर अपनी वेबसाइट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणामों को अपडेट करने में 'जानबूझकर' देरी करने का आरोप लगाया. जयराम रमेश ने दावा किया कि चुनाव आयोग प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए 'पुराने' और 'भ्रामक' रुझान साझा कर रहा है, जैसा कि इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनावों के दौरान हुआ था.
जयराम रमेश के इन आरोपों पर ECI ने जवाब दिया. ECI ने कहा,
'कांग्रेस की ओर से इसी तरह के आरोप 4 जनू, 2024 को भी लगाए गए थे, जिस दिन लोकसभा चुनावों के नतीजे आ रहे थे. आयोग ने इन आरोपों को निराधार और गलत पाया था और इनका खंडन किया था. यह पहले भी स्पष्ट किया जा चुका है कि वोटों की गिनती कंडक्ट ऑफ इलेक्शन रूल्स के नियम 60 के तहत, पहले से निर्धारित काउंटिंग सेंटरों पर होती है. आयोग द्वारा नामित अधिकारी मतगणना की लगातार निगरानी करते हैं.'
चुनाव आयोग ने आगे कहा,
'आपने ईसीआई की वेबसाइट पर हरियाणा चुनाव रिजल्ट के आंकड़ों के अपडेशन में देरी का आरोप लगाया. हम आपको बताना चाहते हैं कि कानूनी प्रावधानों के मुताबिक हर सीट पर पड़े वोटों की गिनती, वहां चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों और पार्टियों द्वारा नामित पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में होती है. डेटा अपडेशन में देरी के आपके बेबुनियाद आरोपों के समर्थन में हमें कोई भी सबूत या रिकॉर्ड नहीं मिला है. आपने हमें जो मेमोरेंडम भेजा है, उसमें भी कोई तथ्य प्रस्तुत नहीं किए गए हैं.'
Haryana का Result देखते ही शेयर बाजार झूमा, लम्बी छलांग
हरियाणा के विधानसभा चुनाव के परिणाम का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) पर दिखाई दे रहा है. हरियाणा में जैसे ही भाजपा ने सीटों पर बढ़त बनानी शुरू की, वैसे ही Sensex-Nifty ने भी दौड़ लगा दी.
मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में शुरुआती कारोबार के दौरान बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था, वहीं दोपहर के 1 बजते-बजते जैसे ही हरियाणा के चुनावी परिणाम सत्तारूढ़ BJP के पक्ष में आगे बढ़े, तो सेंसेक्स ने भी छलांग लगा दी. BSE Sensex अपने पिछले बंद 81,050 की तुलना में गिरावट के साथ 80,826.56 के लेवल पर ओपन हुआ था, लेकिन खबर लिखे जाने तक ये करीब 617.35 अंक की उछाल भरते हुए 81,679 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया.
NSE Nifty की बात करें, तो ये 24,795.75 की तुलना में चढ़कर 24,832.20 के स्तर पर खुलने के बाद सेंसेक्स की तरह ही इस इंडेक्स ने भी तूफानी रफ्तार पकड़ ली और दोपहर 1.30 बजे तक करीब 25,000 के पार निकल गया. खबर लिखे जाने तक ये 215 अंकों की उछाल मारते हुए 25,010.90 पर कारोबार कर रहा था.
Haryana Chunav Parinam Live: ये चार वजहें कांग्रेस को हरियाणा में ले डूबीं
# राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो कांग्रेस ज्यादातर सीटों पर 10 साल की सत्ता विरोधी लहर के भरोसे थी. इसके अलावा बीते लोकसभा चुनाव में हरियाणा की पांच सीटों पर जीत की वजह से कांग्रेस अतिउत्साहित भी दिखी.
# हालांकि कांग्रेस की हार की सबसे बड़ी वजह गुटबाजी मानी जा रही है. कुमारी शैलजा की नाराजगी खुल कर सामने आ गई. अशोक तंवर की वापसी भी कांग्रेस का डैमेज कंट्रोल नहीं कर पाई.
# कांग्रेस के कई नेता अपनी ही सीटों तक सीमित रह गए. चुनाव के दौरान दूसरे दलों से आए लोगों को ज्वाइन कराने का मामला भी कुछ सीटों पर कांग्रेस के लिए नुकसानदायक रहा.
# लोकसभा चुनाव में संविधान और आरक्षण के मुद्दे को लेकर बीजेपी के खिलाफ बिगुल फूंकने वाली कांग्रेस ने हरियाणा में भी यही दांव खेला, लेकिन यहां वह बीजेपी की रणनीति को तोड़ नहीं पाई.
ये भी पढ़ें:- सिरसा सीट पर फंस गए गोपाल कांडा! गोकुल सेतिया ने कितना पीछे छोड़ दिया है?
Haryana की वो सीटें, जहां कांग्रेस बेहद कम वोटों से पीछे, यहां से तय होगा किसकी बनेगी सरकार?
# फतेहाबाद सीट पर कांग्रेस 1318 वोटों से पीछे
# आदमपुर सीट पर कांग्रेस 4185 वोटों से पीछे
# बदरा सीट पर कांग्रेस 3592 वोटों से पीछे
# दादरी सीट पर कांग्रेस 4642 वोटों से पीछे
# भवानी खेड़ा सीट पर कांग्रेस 3587 वोटों से पीछे
# पंचकूला सीट पर कांग्रेस 2532 वोटों से पीछे
# रादौर सीट पर कांग्रेस 4075 वोटों से पीछे
# इंद्री सीट पर कांग्रेस 2324 वोटों से पीछे
# असंध सीट पर कांग्रेस 3178 वोटों से पीछे
# राई सीट पर कांग्रेस 1215 वोटों से पीछे
# नरवाना सीट पर कांग्रेस 2529 वोटों से पीछे
# कलानौर सीट पर कांग्रेस 1178 वोटों से पीछे
# होडल सीट पर कांग्रेस 489 वोटों से पीछे
ये भी पढ़ें:- ऐलनाबाद में खत्म हो गया INLD का प्रभुत्व? अभय चौटाला पीछे चल रहे हैं
Haryana की सभी VIP सीटों का हाल जानिए, पूरी लिस्ट आ गई
# विनेश फोगाट ने जुलाना सीट पर बढ़त बना ली है. विनेश छह हजार वोटों से आगे चल रही हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी योगेश बैरागी दूसरे नंबर पर हैं.
# रेवाड़ी में लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव अभी भी पीछे चल रहे हैं. यहां बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण यादव करीब दो हजार वोटों से आगे हैं.
# गढ़ी सांपला किलोई सीट से कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा 41 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.
# उचाना कलां सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. इस सीट पर दुष्यंत चौटाला छठे नंबर पर हैं.
# नायब सिंह सैनी लाडवा सीट पर 6595 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह पीछे चल रहे हैं.
# फरीदाबाद सीट पर बीजेपी प्रत्याशी विपुल गोयल ने बढ़त बनाई है. वो 11,800 वोटों से आगे चल रहे हैं.
# अंबाला कैंट सीट पर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अभी भी पिछड़े हुए हैं. इस सीट पर कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं चित्रा सरवरा बढ़त बनाए हुए हैं.
# हरियाणा में एक सीट पर बीएसपी उम्मीदवार ने लगातार लीड बनाई हुई है. अटेरी सीट से अट्टर लाल 4500 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.
# बल्लभगढ़ में कांग्रेस की प्रत्याशी पराग शर्मा चौथे नंबर पर चल रही हैं. उन्हें केवल 4340 वोट मिले हैं. इस सीट पर बीजेपी के मूलचंद शर्मा 10 हजार वोटों से लीड कर रहे हैं. जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी शारदा राठौर हैं और तीसरे नंबर पर राव रामकुमार हैं.
# गुरुग्राम सीट पर बीजेपी के मुकेश शर्मा 20 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं. यहां कांग्रेस उम्मीदवार मोहित ग्रोवर तीसरे नंबर पर हैं. जबकि निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नवीन गोयल दूसरे नंबर पर हैं.
# हिसार सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल 3800 से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं.
# INLD महासचिव अभय सिंह चौटाला ऐलनाबाद सीट पर 6600 वोटों से पिछड़ गए हैं. इस सीट पर कांग्रेस के भरत बेनीवाल आगे हैं.
# कलायत सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विकास सहारन 1872 वोटों से आगे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा कलायत सीट पर 7वें नंबर पर हैं. इस सीट पर INLD के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा 5वें नंबर पर हैं.
# आदमपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई आगे चल रहे हैं. भव्य बिश्नोई, कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं.
Haryana Vidhan Sabha Chunav Parinam Live: हरियाणा में कांग्रेस पिछड़ी तो EC के पीछे पड़ी, इस बात पर सवाल उठाए
हरियाणा में विधानसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी के नेताओं का कहना है कि चुनाव आयोग जानबूझकर डेटा को धीरे-धीरे अपडेट कर रहा है, जिससे नतीजों में पारदर्शिता को खतरा पैदा हो रहा है. कांग्रेस के नेता जय राम रमेश ने कहा, “चुनाव आयोग की वेबसाइट पर चुनावी रुझानों को जानबूझकर धीमी गति से साझा किया जा रहा है. इससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है.”
उन्होंने आगे कहा कि यह प्रक्रिया मतदाताओं के अधिकारों का हनन कर रही है और चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता को प्रभावित कर रही है. जय राम रमेश ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि वह नतीजों को तेजी से और सही तरीके से साझा करे, ताकि मतदाता और जनता का विश्वास बना रहे.
ये भी पढ़ें:- राव इंद्रजीत की बेटी की सीट फंस गई है, अटेली में कौन आगे चल रहा है?